विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

‎ओलिंपिक पदक के मजबूत दावेदार हैं भूपति-बोपन्ना : फेडरर

‎ओलिंपिक पदक के मजबूत दावेदार हैं भूपति-बोपन्ना : फेडरर
फेडरर ने कहा, मैं नहीं जानता कि भूपति और पेस साथ क्यो नहीं खेल रहे, लेकिन बोपन्ना भी बहुत अच्छा खिलाड़ी हैं। ग्रासकोर्ट पर वे अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: रोजर फेडरर को भारतीय टेनिस को झकझोर देने वाले चयन विवाद के बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को यकीन है कि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ओलिंपिक में पदक जीत सकते हैं।

भूपति और बोपन्ना ने लिएंडर पेस के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण ओलिंपिक से ठीक पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ से उनकी ठन गई थी। दोनों एक टीम के रूप में लंदन ओलिंपिक खेलेंगे, जबकि पेस निचली रैंकिंग वाले विष्णुवर्धन के साथ उतरेंगे।

भूपति और बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को पहला मुकाबला बेलारूस के मैक्स मिरनी और अलेक्जेंडर बरी से खेलना है। वहीं पेस और वर्धन का सामना हॉलैंड के रॉबिन हास्से और जीन जूलियन रोजर से होगा।

पुरुष युगल में गत चैंपियन फेडरर और स्टानिस्लास वावरिंका की जोड़ी उतरेगी। फेडरर ने कहा, मैं किसी भी भारतीय टीम के साथ खेलना पसंद करूंगा, लेकिन बोपन्ना और भूपति अधिक करीब हैं। पिछले महीने विंबलडन जीतने वाले फेडरर ने कहा, मैं नहीं जानता कि भूपति और पेस साथ क्यो नहीं खेल रहे, लेकिन बोपन्ना भी बहुत अच्छा खिलाड़ी हैं। ग्रासकोर्ट पर वे अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन ओलिंपिक, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, रोजर फेडरर, London Olympics, Mahesh Bhupathi, Rohan Bopanna, Indian Tennis Team, भारतीय टेनिस टीम, ओलंपिक 2012, लंदन ओलम्पिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com