विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2011

वनडे टीम के चयन में छाया रहेगा फिटनेस मुद्दा

बीसीसीआई की चयन समिति जब शनिवार को टीम का चयन करने के लिए बैठेगी तब उसके सामने कई प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस एक चुनौती होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले के लिए जब शनिवार को टीम का चयन करने के लिए बैठेगी तब उसके सामने कई प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस एक चुनौती की तरह मुंह बाए खड़ी होगी। भारतीय क्रिकेट, खासतौर पर शीर्ष स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों की मौजूदा फिटनेस रिपोर्ट ठीक नहीं है। जहीर खान जहां अब तक जांघ की मांसपेशी में खिंचाव की समस्या से अब तक नहीं उबर पाए हैं वहीं हरभजन सिंह और युवराज सिंह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों के समय रहते फिट होने को लेकर संशय है। इसके अलावा आशीष नेहरा की भी फिटनेस रिपोर्ट पर चयनकर्ताओं की खास नजर होगी क्योंकि इस चोट के कारण वह विश्व कप फाइनल में नहीं खेल सके थे और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में वह खेलते नहीं देखे गए थे। ऐसे में चयनकर्ता नेहरा की फिटनेस रिपोर्ट को जरूर देखना चाहेंगे। अगर युवराज का चयन एकदिवसीय टीम में नहीं होता है तो उनके स्थान पर यूसुफ पठान को मौका मिल सकता है। यूसुफ वेस्टइंडीज के साथ खेली गई पांच मैचों की श्रृंखला में सिर्फ 42 रन बना सके थे लेकिन इसके बावजूद उनकी छवि के आधार पर उनका चयन हो सकता है। इसके अलावा अंजिक्य रेहाने को मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बटोरे हैं और अब वह आस्ट्रेलिया में जारी इमर्जिग प्लेअर टूर्नामेंट में भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। हरभजन के फिट नहीं होने की स्थिति में अमित मिश्रा को मौका मिलना तय है। जहीर और नेहरा की फिटनेस रिपोर्ट ठीक नहीं रही तो प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल का टीम में चुना जाना तय है। इसके अलावा इशांत शर्मा, शांताकुमारन श्रीसंत और विनय कुमार में से दो गेंदबाज टीम में जगह बना सकते हैं। पार्थिव पटेल को सुरक्षित विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा सकता है। इस श्रृंखला का एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच 31 अगस्त को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाना है जबकि पहला एकदिवसीय मुकाबला तीन सितम्बर को चेस्टर ले स्ट्रीट के रीवरसाइड मैदान पर होगा। एकदिवसीय श्रृंखला 16 सितम्बर को समाप्त होगी। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में व्यस्त है। भारत लॉर्ड्स और ट्रेंट ब्रिज मैदानों पर खेले गए दो शुरुआती मुकाबले हार चुकी है। तीसरा टेस्ट 10 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एकदिवसीय, फिटनेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com