विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

मैदान में लगी चोट ने ली एक और खिलाड़ी की जान

ब्रिस्बेन: खेल के दौरान लगी चोट के कारण एक और खिलाड़ी को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के रग्बी खिलाड़ी जेम्स एकरमैन की क्वींसलैंड कप के एक मैच के दौरान गंभीर रूप से चोट लग गई। बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार, शनिवार को घायल हुए एकरमैन की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई।

नॉर्थ डेविल्स के खिलाफ मैच शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सनशाइन कोस्ट फॉल्कन्स के लिए खेलते हुए 25 वर्षीय एकरमैन के सिर में गंभीर चोट लगी।

दो बच्चों के पिता एकरमैन का पहले मैदान में ही इलाज किया गया, हालांकि आराम न होने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया। क्वींसलैंड रग्बी लीग ने सोमवार को एकरमैन की मौत की पुष्टि कर दी।

सोमवार को सेंट जॉर्ज इलावारा ड्रैगंस और सिडनी रोस्टर्स के बीच मैच से पहले एकरमैन को श्रद्धांजलि स्वरूप एक मिनट का मौन रखा गया। इसके अलावा दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर मैच खेला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया, रग्बी खिलाड़ी, जेम्स एकरमैन, क्वींसलैंड कप, अस्पताल, Australia, Rugby Player, James Ackerman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com