सर्बियाई टेनिस चैंपियन नोवाक जोकोविच ने लगातार चौथे और कुल पांचवें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब में दौड़ में बरकरार रहते हुए बुधवार को दूसरे दौर के मैच में अर्जेंटीना के लियोनार्डो मायर को सीधे सेटों में 6-0, 6-4, 6-4 से हरा दिया है।
लगातार 26वें मैच में जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविच को पहले सेट में 3-0 की बढ़त के बाद सर्विस करते समय कुछ खतरा महसूस करना पड़ा, जब उनका बायां टखना मुड़ गया, और वह कोर्ट पर गिर पड़े। हालांकि मामला गंभीर नहीं था, और बिना डॉक्टरी सहायता के नोवाक जोकोविच ने फिर खेलना शुरू कर दिया, और सिर्फ 22 मिनट में ही सिर्फ आठ प्वाइंट देते हुए सेट अपने नाम कर लिया।
अगर नोवाक जोकोविच इस बार यहां खिताब जीत जाते हैं तो वह वर्ष 1968 ग्रैंड स्लैम ओपन युग की शुरुआत के बाद पांच बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।
उधर, तीसरे-वरीय स्पेन के डेविड फेरर ने भी बुधवार को दूसरे दौर के अपने मैच में धीमी शुरुआत के बाद फ्रांस के एड्रियान मनारिनो को 7-6 (2), 5-7, 6-0, 6-3 से पराजित कर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं