विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2012

लंदन में ओलिंपिक मशाल लेकर दौड़े अमिताभ

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने लंदन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले सैकड़ों प्रशंसकों की हौसलाअफजाई के बीच गुरुवार को लंदन में साउथवार्क में ओलिंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने लंदन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले सैकड़ों प्रशंसकों की हौसलाअफजाई के बीच गुरुवार को लंदन में साउथवार्क में ओलिंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया।

अमिताभ सफेद ट्रैक सूट पहने थे और इस 69 वर्षीय ने मशाल थामकर 300 मी की दूरी तय की जिस दौरान वह पैदल चलने के साथ साथ बीच बीच में दौड़े थे। उन्होंने भागते हुए इकट्ठा हुए प्रशंसकों की ओर हाथ भी हिलाये। ओलिंपिक खेलों की मशाल का आज 69वां दिन था।

अमिताभ ने रिले में भाग लेने से पहले कहा कि ओलिंपिक मशाल थामने के लिये आमंत्रित किया जाना उनके और देश के लिये ‘गर्व का क्षण’ है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और स्टील व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल भी आज रिले टीम का हिस्सा थे। अमिताभ ने कल ट्वीट किया था, ‘‘लंदन ओलिंपिक आयोजन समिति ने मुझे कल ओलिंपिक मशाल रिले थामने के लिये आमंत्रित किया है। लंदन में साउथवार्क में सुबह साढ़े दस बजे ओलिंपिक मशाल ले जाने के लिये आमंत्रित करना सम्मानजनक है। मेरे और देश के लिये गर्व का क्षण है।’’

ओलिंपिक मशाल की 32.7 मील की लंबी रिले के अंतिम चरण में पूरी दुनिया की महान हस्तियों को बुलाया गया है जिसमें लारेंस डालागिलियो, लुईस मूडी, जिम एंडरसन, फिल पैकर, डेरेन फिट्जपैट्रिक और टाम डेविस शामिल हैं। लंदन ओलिंपिक 2012 की मशाल थामने के लिये अमिताभ ही एकमात्र भारतीय हस्ती नहीं हैं।

भारतीय संगीतकार एआर रहमान ने अपने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ निदेशक डैनी बायल के साथ मिलकर उद्घाटन समारोह का संगीत तैयार किया है। रहमान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘यह धुन पंजाबी में है जिसमें ब्रिटेन में बसे भारतीयों के जज्बातों को भी उजागर किया गया है। यह ओलिंपिक उद्घाटन समारोह के मेडले का हिस्सा है जो डैनी बायल की इच्छाओं के अनुसार बना है।’’ इलयाराजा का गाना भी इस मेडले में शामिल है जो उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल किया जायेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन ओलिंपिक, लंदन ओलंपिक, अमिताभ बच्चन, ओलिंपिक 2012, ओलिंपिक मशाल, London Olympic, Olympic Torch, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com