विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2011

बयान से पलटे अफरीदी, कहा भारतीय मेरे भाई

पाक क्रिकेट टीम के कप्तान आफरीदी भारतीयों के तंग दिल बताने वाले बयान से मुकर गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी भारतीयों के तंग दिल बताने वाले अपने बयान से पलट गए हैं। सेमीफाइनल में भारत से मिली हार से बौखलाए आफरीदी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि भारतीयों का दिल पाकिस्तानियों की तरह बड़ा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीयों के साथ पाकिस्तान की दोस्ती लंबे समय नहीं चल सकती, लेकिन एनडीटीवी के विक्रम चंद्रा से एक्सक्लूसिव बातचीत में आफरीदी ने सारा दोष मीडिया पर मढ़ दिया। विक्रम चंद्रा ने आफरीदी से पूछा था कि मोहाली में बहुत से भारतीयों ने पाकिस्तान की हौसलाअफजाई की। ऐसे में भारतीयो के दिल छोटे हैं, क्या यह कहना सही है? सामा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में आफरीदी ने कहा था कि मेरे ख्याल में भारतीयों का दिल पाकिस्तानियों की तरह बड़ा कभी नहीं हो सकता। वह भारतीय मीडिया से भी नाराज हैं, जो कई दफा गैर-जिम्मेदाराना कवरेज करती रही। आफरीदी ने कहा कि भारतीय मीडिया की कवरेज बहुत नेगेटिव रही पाकिस्तानी मीडिया उनसे 100 गुना बेहतर है।आफरीदी ने बयान से पलटते हुए कहा, मीडिया छोटे मुद्दे को बड़ी बात बना देता है। यह शर्मनाक है। भारत-पाक रिश्तों में सुधार के लिए मैंने हमेशा प्रयास किए हैं, लेकिन कभी-कभी आप कुछ कहते हो और उसे अलग तरह से समझ लिया जाता है। मेरे बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया। उन्होंने कहा, मैंने भारत में अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाया और मुझे भारतीय लोगों से प्यार है। मेरे बयान को नकारात्मक नहीं लें। मुझे हमेशा से भारतीय प्रशंसकों से काफी प्यार मिला। मैं मीडिया से आग्रह करता हूं कि वे अधिक सकारात्मक भूमिका निभाए और इस तरह के छोटे मुद्दों पर समय बर्बाद नहीं करें। आफरीदी के एक करीबी ने पीटीआई को बताया कि शाहिद ने भारत-पाक रिश्तों के बारे में तब कहा, जब उनसे गौतम गंभीर के बयान के बारे में पूछा गया, जिन्होंने विश्व कप जीत मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित करने की बात कही थी। (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, एनडीटीवी, कप्तान, पल्ला झाड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com