विज्ञापन
This Article is From May 09, 2017

एयरपोर्ट पर भारतीय शूटरों को रोका गया तो अभिनव बिंद्रा को आया गुस्‍सा, कहा-क्‍या ऐसा क्रिकेट टीम के साथ हो सकता है

अभिनव बिंद्रा ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा भारतीय निशानेबाजों को 13 घंटे तक रोके रखने पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की जमकर आलोचना की है.

एयरपोर्ट पर भारतीय शूटरों को रोका गया तो अभिनव बिंद्रा को आया गुस्‍सा, कहा-क्‍या ऐसा क्रिकेट टीम के साथ हो सकता है
अभिनव बिंद्रा ने इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के रवैये की आलोचना की है (फाइल फोटो)
  • सीमा शुल्‍क विभाग द्वारा शूटरों को 13 घंटे तक रोककर रखा गया
  • चेक गणराज्‍य ने निशानेबाजी स्‍पर्धा से भाग लेकर लौट रहे थे शूटर
  • अभिनव ने कहा, राइफल संघ का इस मामले में रवैया निराशाजनक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: ओलिंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और अंजली भागवत ने राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा भारतीय निशानेबाजों को 13 घंटे तक रोके रखने पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की जमकर आलोचना की है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने भारतीय खिलाड़ियों को उनके हथियारों के कारण रोके रखा. गौरतलब है कि ये निशानेबाज चेक गणराज्य में प्लाजेन ग्रांप्री. निशानेबाजी स्पर्धा में हिस्सा लेकर लौट रहे थे जब उन्हें हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया गया और घंटों रोके रखा गया.

इस घटना की आलोचना करते हुए बिंद्रा ने कई ट्वीट किए और कहा कि निशानेबाज देश के राजदूत हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्या कभी इस तरह का व्यवहार किया जाएगा. बिंद्रा ने लिखा, "आईजीआई हवाईअड्डे पर राष्ट्रीय निशानेबाजी टीम को रोके रखने की खबर सुनकर दुखी हूं. सीमा शुल्क विभाग ने उनकी बंदूकों को उन्हें नहीं दिया." उन्होंने लिखा, "वह हमारे देश के राजदूत हैं. उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. क्या ऐसा कभी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हो सकता है?"
 

उन्होंने लिखा, "मैंने कुछ खिलाड़ियों से बात की है. राष्ट्रीय महासंघ का इस मामले पर जो रवैया रहा, वो निराशजनक है." पूर्व ओलिंपिक महिला निशानेबाज भागवत ने कहा कि इस तरह के हादसे नए नहीं हैं. उन्होंने इसके लिए एनआरएई और खिलाड़ियों के बीच संपर्क की कमी को जिम्मेदार ठहाराया है. उन्होंने ट्वीट किया, "क्या इस तरह से ओलिंपिक खिलाड़ियों से बर्ताव किया जाता है? बड़े टूर्नामेंट से पहले यह खिलाड़ियों की मानसिक प्रताड़ना है. मैं जानती हूं कि जब ऐसा होता है तो कैसा लगता है." निशानेबाजों ने शिकायत की है कि इस मामले के कारण उन्होंने अपना कीमती समय गंवाया, जो वो अभ्यास में लगाते. 17 मई से म्यूनिख में विश्व कप होने वाला है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com