विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

आंध्र प्रदेश में माओवादियों ने किया बारूदी सुरंग विस्फोट, पुलिस पर की गोलीबारी

आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा (एओबी) क्षेत्र में जक्काम गांव के निकट माओवादियों ने आज एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया.

आंध्र प्रदेश में माओवादियों ने किया बारूदी सुरंग विस्फोट, पुलिस पर की गोलीबारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा (एओबी) क्षेत्र में जक्काम गांव के निकट माओवादियों ने आज एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

विशाखापत्तनम के पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि उग्रवादियों और विशाखापत्तनम जिला पुलिस के एक विशेष दल के बीच गोलीबारी भी हुई.

यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, तीन कथित महिला नक्सली गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 10 उग्रवादियों के एक समूह ने क्षेत्र में एक विशेष पुलिस दल को देखने के बाद सुबह एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया. नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी भी की. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में माओवादी जंगल में भाग गये.

पुलिस ने बताया कि हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

VIDEO: नक्सलियों का आखिरी गढ़ सुकमा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com