
प्रतीकात्मक तस्वीर.
लोकसभा चुनाव में हार के बाद कई राजनीतिक दलों के अंदर उठापटक का दौर जारी है. इसी बीच कर्नाटक के परिवहन मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे मतदाताओं पर अपना गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं. मामला मांड्या लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मदुरतालुक का बताया जा रहा है. यहां कर्नाटक के परिवहन मंत्री डी सी थमन्ना लोगों पर भड़कते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे और जद (एस) के उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी मांड्या सीट पर ही हालिया आमचुनाव हार गए थे. आपको बता दें कि परिवहन मंत्री शुक्रवार को मादुर में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखे गए थे, जब कुछ लोगों ने उनसे कुछ सार्वजनिक काम कराने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें
कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को मिली राहत, बेल्लारी जा सकेंगे
वीडियो में थमन्ना यह कहते दिख रहे हैं, ‘आप यहां दिखावा करने आए हैं...क्या आपको शर्म नहीं आती? पहले भी मैं यहां काफी काम करा चुका हूं. क्या आपको वे याद हैं? अब आप मुझसे बात करने आ गए'. परिवहन मंत्री के इस वीडियो पर भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमनलता अंबरीश ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सुमनलता ने इस सीट पर जद (एस) के उम्मीदवार को हराया था. उन्होंने कहा कि थमन्ना जनता के कारण ही इस पद पर बैठे हुए हैं. सुमनलता अंबरीश ने कहा, ‘यह ठीक नहीं है. लोगों को पूछने का हक है क्योंकि उन्होंने वोट दिया है. वह जिस पद पर हैं, जनता के कारण ही हैं'(इनपुट- भाषा )
महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक- गुजरात और राजस्थान तक कांग्रेस में बगावत और नाराजगी