विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2018

कर्नाटक : देवेगौडा ने दिया संकेत, शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं बल्कि अकेले उतरेगी JDS

कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता चला रही जेडीएस ने संकेत दिये कि वह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतर सकती है.

कर्नाटक : देवेगौडा ने दिया संकेत, शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं बल्कि अकेले उतरेगी JDS
फाइल फोटो
  • शहरी निकाय चुनाव में जेडीएस अकेले उतर सकती है
  • इस बारे में देवेगौडा ने दिया है संकेत
  • करीब 108 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 29 अगस्त को मतदान होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता चला रही जेडीएस ने संकेत दिये कि वह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतर सकती है. करीब 108 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 29 अगस्त को मतदान होगा जबकि मतगणना एक सितंबर को होगी. यह चुनाव जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की पहली अग्निपरीक्षा होगी. देवेगौडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने पूछा है कि क्या (स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में) हमारा कोई सामंजस्य नहीं है. परेशानियां हैं. हमारा कांग्रेस से कोई झगड़ा नहीं है. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- कभी भी देवेगौडा का अपमान नहीं किया

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर हमारा समझौता इस बात पर आधारित है कि सरकार बिना किसी परेशानी के चले.’’ उन्होंने कहा,‘‘ कई जगहों पर गठजोड़ मुश्किल होता है. हम कोई तनाव लाये बिना मधुर संबंधों के साथ चुनाव लडेंगे.

VIDEO: मिशन 2019 इंट्रो: PM उम्मीदवारी पर पलट रही कांग्रेस?
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है. ऐसे में जेडीएस का शहरी निकाय चुनाव में अकेले उतरना कई सवालों को जन्म देगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com