 
                                            प्रतीकात्मक फोटो
                                                                                                                        - पटाखों फटने से एक 20 साल के युवक की मौत
- हादसे में चार लोग घायल भी हो गए
- पेरुन्नल के जश्न के दौरान यह हादसा हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                कोच्चि: 
                                        कोच्चि के एक गिरिजा घर के पास एक पर्व मनाए जाने के दौरान एक शेड में रखे पटाखों के फट जाने की घटना में 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि माम्प्रा में गिरिजाघर में आज शाम “ पेरुन्नल ’ के जश्न के दौरान यह हादसा हुआ. 
यह भी पढ़ें: 1,200 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे जब्त, SC के प्रतिबंध के बाद 29 लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरिजाघर से सटे एक शेड में रखे गए पटाखों को जश्न में इस्तेमाल किए जाने के लिए रखा गया. यह पटाखे उस वक्त फट गए जब एक जलता हुआ पटाखा पास में आकर गिरा और फट गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में सिमोन नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.
VIDEO:पटाखों की बिक्री पर बैन: क्या घटेगा प्रदूषण?
उन्होंने बताया कि घायलों को अंगामली और एर्नाकुलम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें: 1,200 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे जब्त, SC के प्रतिबंध के बाद 29 लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरिजाघर से सटे एक शेड में रखे गए पटाखों को जश्न में इस्तेमाल किए जाने के लिए रखा गया. यह पटाखे उस वक्त फट गए जब एक जलता हुआ पटाखा पास में आकर गिरा और फट गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में सिमोन नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.
VIDEO:पटाखों की बिक्री पर बैन: क्या घटेगा प्रदूषण?
उन्होंने बताया कि घायलों को अंगामली और एर्नाकुलम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
