विज्ञापन

भारत की पहली Water Metro का दीवाना हुआ विदेशी व्लॉगर, सफर कर दिए 10 में से इतने नंबर, देखें Video

भारत के इस राज्य में वाटर मेट्रो के सफर का आनंद लिया जाता है, जिसका किराया बेहद कम है. यह जगह फैमिली टूर के लिहाज से बेस्ट है.

भारत की पहली Water Metro का दीवाना हुआ विदेशी व्लॉगर, सफर कर दिए 10 में से इतने नंबर, देखें Video
भारत की पहली Water Mtero का दीवाना हुआ विदेशी व्लॉगर, देखें Video

भारत का दक्षिण राज्य केरल विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है. यहां मुन्नार की हरी भरी पहाड़ियों से लेकर अलेप्पी का शांतिपूर्ण वातावरण स्वर्ग का एहसास कराता है. यही कारण है कि देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए केरल किसी कश्मीर से कम नहीं है. यहां कोच्चि भी पर्यटकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है. यह एक तटीय शहर है, जो औपनिवेशिक आर्किटेक्चर, मसाला मार्किट और शांत बैकवाटर्स के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप कोच्चि की वाटर मेट्रो (Water Metro) के बारे में जानते हैं? यह मेट्रो शहर के कई भागों का नजारा दिखाती है और लोग इसकी सवारी कर बहुत एन्जॉय करते हैं. हाल ही में एक स्कॉटिश व्लॉगर (Scottish Vlogger) ने कोच्चि की वाटर मेट्रो में सफर किया और इसे शानदार रेटिंग भी दी.

वाटर मेट्रो का दिवाना हुआ विदेशी व्लॉगर ( Scottish Vlogger Travels On Kochi Water Metro)

स्कॉटिश व्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @huge.abroad पर कोच्चि की वाटर मेट्रो के सफर के वीडियो को शेयर किया है. फोर्ट कोच्चि से शुरू होकर यह वाटर मेट्रो हाई कोर्ट का भी नजारा दिखाती है. इस व्लॉगर ने वॉटर मेट्रो के सफर के दौरान यहां की सफाई और हॉस्पिटैलिटी की खूब तारीफ की है और साथ ही पानी को खूब साफ भी बताया है. इसके अलावा बताया कि हाई कोर्ट तक जाने के लिए इसका किराया 40 रुपये है. टिकट लेने के बाद आपको एक पास मिलेगा, जो वाटर मेट्रो में जाने का लाइसेंस है. इस विदेशी व्लॉगर को यहां की खूबसूरती खूब भाई है. यहां तक कि इसने मेट्रो में लगे एसी की भी तारीफ की है.

20 मिनट की सवारी देगी खूब मजा ( Kochi Water Metro Video)

वाटर मेट्रो में अपने सफर के दौरान इस व्लॉगर ने 20 मिनट की सवारी की और कोच्चि के खूबसूरत नजारों को अपने मोबाइल फोन में कैद किया. इसमें बैकवाटर्स, पाल्म ट्री और लग्जरी होटल का भी नजारा देखने को मिला. व्लॉगर इस जगह का आदी हो गया और खुशी से 10 में से 10 नंबर दे डाले. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 5.9 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. कोच्चि वाटर मेट्रो के बारे में बता दें कि यह भारत में पहला वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट है, जो सबसे पहले कोच्चि में 2021 में लॉन्च हुआ था. यहां, 23 बैटरी पावर इलेक्ट्रिक बोट्स चलाई जा रही हैं.

देखें Video:
 

कोच्चि वाटर मेट्रो टर्मिनल (Kochi Water Metro Terminals)
इसमें कुल आठ टर्मिनल हैं, जिसमें विटिला, हाई कोर्ट, वाइपिन, कक्कनाड, दक्षिण चित्तूर, चेरनल्लूर, एलूर और फोर्ट कोच्चि शामिल हैं.

कोच्चि में देखने लायक जगह (Places To See In Kochi)

1. चाइनीज फिशिंग नेट्स

यह अनोखे डिजाइन वाले इन जालों की खोज चाइनीज ने की थी.

2. सेंट जॉर्ज फॉरेन चर्च

फारसी आर्किटेक्चर वाला यह सबसे पुराना चर्च है, जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है.

3. फोकलोर म्यूजियम

इस म्यूजियम में दशकों पुराने पारंपरिक मुखौटे, संगीत वाद्ययंत्र और नृत्य पोशाक रखी हैं, जो कोच्चि की सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश करती हैं.

4. मट्टनचेरी
मट्टनचेरी पैलेस में एक घूमने लायक जगह हैं, जहां एक यहूदी बाजार है, यहां मसाले, कपड़े, स्मृति चिन्ह और बहुत कुछ मिलता है.

5. चेराई बीच
यहां आप तैराकी और सनबाथ ले सकते हैं. इसके अलावा डॉल्फिन देखने के लिए भी एक पॉपुलर प्लेस है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: