विज्ञापन

VIDEO: केरल की गलियों में घूमता मिला शुतुरमुर्ग, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Ostrich Walks On Road Kochi: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक बड़ा सा शुतुरमुर्ग टहलते नजर आ रहा है.

VIDEO: केरल की गलियों में घूमता मिला शुतुरमुर्ग, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
केरल की सड़क पर दिखा अफ्रीका का मेहमान, शुतुरमुर्ग की सैर का वीडियो वायरल

Ostrich Spotted Roaming City Roads: केरल के कोच्चि के पास एदाथला (Edathala) इलाके की सड़कों पर एक विशाल शुतुरमुर्ग (Ostrich) को टहलते देख लोग हैरान रह गए. यह नज़ारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें यह अफ्रीकी पक्षी बिना किसी डर के सड़क पर चलते हुए देखा गया. इस अनोखे दृश्य ने न सिर्फ स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि देशभर के इंटरनेट यूज़र्स को भी हैरानी में डाल दिया. यह वीडियो Feels of Kochi नाम के एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी इस शुतुरमुर्ग को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है, जबकि आसपास गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं और लोग इस दुर्लभ दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

सड़क पर मस्त चाल से निकला शुतुरमुर्ग (ostrich in Kerala)

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 79 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3.6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर यूज़र्स के मज़ेदार रिएक्शन्स भी देखने को मिले. किसी ने कहा, "लगता है यह केरल घूमने आया है", तो किसी ने पूछा, "क्या अब शुतुरमुर्ग को भी पेट (पालतू जानवर) बनाया जा रहा है?" कुछ यूज़र्स ने चिंता जताई कि इस तरह के जानवरों को खुले में छोड़ना खतरनाक हो सकता है.

केरल में अनोखा नज़ारा देख लोग रह गए दंग (ostrich viral video)

स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह शुतुरमुर्ग एक निजी व्यक्ति का पालतू जानवर था, जो गलती से अपने बाड़े से निकलकर सड़क पर आ गया था. कुछ ही समय बाद इसे सुरक्षित रूप से वापस उसके मालिक के पास पहुंचा दिया गया. इस अनोखी घटना ने लोगों को न सिर्फ हंसाया बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि, क्या शुतुरमुर्ग जैसे जानवर हमारे शहरों की सड़कों पर घूमने के लिए उपयुक्त हैं?

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com