विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही सलमान की सुल्तान, 6 जुलाई को होगी रिलीज

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही सलमान की सुल्तान, 6 जुलाई को होगी रिलीज
सुल्तान के एक दृश्य का स्टिल शॉट
नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म सुल्तान ईद पर यानि 6 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से 8 दिन पहले ही सलमान के फैन्स ट्विटर पर #SULTANArrivesIn8Days ट्रेंड चला रहे हैं। इस फिल्म के लिए सलमान के फैन्स काफी उत्साहित हैं और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

यह ट्रेंड फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर के उस ट्वीट के बाद शुरू हुआ जिसमें उन्होंने फिल्म के 6 जुलाई को रिलीज होने का ऐलान किया है।

यशराज फिल्म की इस फिल्म में सलमान के अपोज़िट अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। फिल्म रिलीज के ऐलान के साथ जफर ने फिल्म का टाइटल ट्रैक भी शेयर किया है जिसे सुखविंदर सिंह ने गाया है।
 


सुल्तान की कहानी हरयाणवी पहलवान सुल्तान अली खान की कहानी पर आधारित है। इसमें सलमान सुल्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
 

पिछले दिनों सलमान ने एक विवादित बयान दिया था जिसमें शूटिंग के बाद की अपनी हालत की तुलना सलमान ने रेप पीड़िता से की थी। इस बयान के बाद फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस बयान के बाद हरियाणा की एक गैंगरेप पीड़िता ने उन पर 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सुल्तान, अली अब्बास जफर, अनुष्का शर्मा, Salman Khan, Sultan, Ali Abbas Zafar, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com