विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'डैडी', कोई मांग रहा पैसे तो कोई बता रहा सीक्रेट रेसिपी

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'डैडी', कोई मांग रहा पैसे तो कोई बता रहा सीक्रेट रेसिपी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: 19 जून को फादर्स डे है। सोशल साइट्स पर दो दिन पहले ही 'डैडी' ट्रेंड कर रहे हैं। शुक्र्वार सुबह सबसे पहले माय डैड सीईओ ट्रेंड शुरू इसमें #MyDadCEO हैश टैग के साथ लोग अपने पापा का फेवरिट फूड, खाने का सबसे वियर्ड कॉम्बिनेशन जो उन्हें पसंद है, उनका पसंदीदा पार्टी सॉन्ग शेयर करते रहे।

इसी तरह #DaddyRecipes भी ट्रेंड कर रहा है जिसमें लोग ये शेयर कर रहे हैं कि घर में मां के न होने पर पापा ऐसा क्या बनाते हैं जो बेहद टेस्टी होता है।
 

दोपहर बाद #ExcuseMeDad ट्रेंड करने लगा, जिसमें लोग किसी न किसी जरूरत के लिए अपने पापा से पैसे मांग रहे थे। पैसे मांगने की विचित्र वजहें लोग शेयर कर रहे हैं।
इनके अलावा #MyDadMyFirstTeacher भी लगातार ट्रेंड कर रहा है जिसमें लोग अपने पिता की दी सीख और समझाइश शेयर कर रहे हैं।
हर साल जून के तीसरे रविवार को  भारत और दुनिया के कई देशों में फादर्स डे मनाया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fathers Day, Twitter Trend, डैडी, ट्विटर ट्रेंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com