विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

7वां वेतन आयोग : सोशल मीडिया पर जनता का ऐसा रहा रिएक्शन

7वां वेतन आयोग : सोशल मीडिया पर जनता का ऐसा रहा रिएक्शन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों को 23 प्रतिशत से भी ज्यादा की वेतन वृद्धि दी जाने की संभावना है।

----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें :: 7वां वेतन आयोग : 5 मिथ, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है...
----- ----- ----- ----- ----- -----


इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इस फैसले से खुश हैं, वहीं प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बहुत-से लोग इसे अपनी सैलरी हाइक से जोड़ते हुए जोक्स शेयर कर रहे हैं।

बीसीसीआई के अध्यक्ष और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भारत सरकार को बधाई देते हुए लिखा, 'सभी देश की सेवा के लिए मिलजुलकर कड़ी मेहनत करें।'
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी ट्वीट किया, 'सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छे दिन।'
ऋषि रसपाल नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, 'अब सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 18,000 होगी, जो प्राइवेट सेक्टर के 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के लिए अभी भी सपना है...'
 
वहीं बींग ज़हीर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है, पर आईटी के लोगों का क्या...? 5 प्रतिशत का हाइक भी नहीं मिलता...'
कुछ लोगों का फोकस इस बात पर रहा कि इस सैलरी हाइक के बाद कहीं सरकार अब 'पेहाइक सेस' (वेतनवृद्धि अधिभार) लागू न कर दे।

वहीं कुछ लोगों ने इस तरीके से भी गुस्सा निकाला। प्रशांत नवद्गी ने ट्वीट किया, 'क्या इसका मतलब है कि अब बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बैंक हड़ताल नहीं होंगी, लोग ऑफिस से बेवजह छुट्टी नहीं लेंगे और ऑफिस के बाहर खड़े होकर चाय नहीं पिएंगे...'
 

सब्यसाची बनर्जी ने लिखा, 'भारत सरकार - एकमात्र संस्था, जहां पे हाइक और परफॉर्मेंस के बीच कोई तालमेल नहीं...'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सातवां वेतन आयोग, सातवां वेतन आयोग सिफारिशें, 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारी, Cabinet Meeting, 7वां वेतन आयोग, नरेंद्र मोदी कैबिनेट, Government Employees
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com