नई दिल्ली:
एक तरफ मोदी सरकार अपने दो साल पूरे होने की खुशी मना रही है, वहीं विरोधियों ने बीजेपी के इस दो साल के कार्यकाल को उपलब्धि मानने से इंकार कर दिया है। हर बात की तरह मोदी के दो साल पर भी ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ #Modi2 चल रहा है तो दूसरी तरफ #RIPAchcheDin भी गुरुवार को ट्रेंड कर रहा है। मोदी के समर्थक और बीजेपी नेता इस सरकार के दो साल की उपलब्धि का बखान करने में लगे हुए हैं, वहीं विपक्ष एनडीए की खामियों को भी सामने लाने में जी जान लगा रहा है। इस मौके पर सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक गीत जारी किया गया है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।
उधर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया कि 'हमारे मंत्रियों ने मैत्रीपूर्ण और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।'
वहीं कांग्रेस ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोल के ज़रिए जनता से पूछा है कि 'नरेंद्र मोदी के किसी यू-टर्न ने आपको सबसे ज्यादा निराश किया है?' पोल में चार विकल्प दिए गए हैं - काला धन, पाकिस्तान/ चीन, महंगाई, डॉलर बनाम रुपया।
“मेरा देश बदल रहा है…आगे बढ़ रहा है” #TransformingIndiahttps://t.co/FM6xl4YaXY
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2016
उधर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया कि 'हमारे मंत्रियों ने मैत्रीपूर्ण और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।'
दो साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार ने कई कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की है। साथ ही शनिवार को इंडिया गेट पर एक भव्य कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसमें अमिताभ बच्चन के शामिल होने की बात कही जा रही है। सरकार की सालगिरह पर किए जा रहे तमाम खर्चों को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा 'आप सरकार पर विज्ञापनों का आरोप लगता रहा है, अब क्या मुझे याद दिलाना होगा कि मीडिया की चकाचौंध के लिए मोदी सरकार कितना खर्चा कर रही है। क्या टीवी इस पर चर्चा करेगी?'Our Ministers have left no stone unturned in providing people friendly & corruption free Government, that will take India to newer heights.
— Amit Shah (@AmitShah) May 26, 2016
AAP Govt was accused for Advertisements, do I need to remind how much money is spent now by MODI Govt on Media blitz. Will TV discuss this ?
— ashutosh (@ashutosh83B) May 26, 2016
वहीं कांग्रेस ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोल के ज़रिए जनता से पूछा है कि 'नरेंद्र मोदी के किसी यू-टर्न ने आपको सबसे ज्यादा निराश किया है?' पोल में चार विकल्प दिए गए हैं - काला धन, पाकिस्तान/ चीन, महंगाई, डॉलर बनाम रुपया।
Which U-turn of Shri Narendra Modi has upset you the most?
— INC India (@INCIndia) May 25, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोदी सरकार के दो साल, नरेंद्र मोदी, एनडीए, अमित शाह, कांग्रेस, बीजेपी के दो साल, अरविंद केजरीवाल, 2 Years Of Modi Government, Narendra Modi, Amit Shah, Congress, Arvind Kejriwal