विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2022

राजस्थान में मात्र 50 रुपये में कराई जा सकेगी कोविड की रेपिड एंटीजन जांच

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह दर निर्धारित की गई है.

राजस्थान में मात्र 50 रुपये में कराई जा सकेगी कोविड की रेपिड एंटीजन जांच
राजस्‍थान सरकार ने पिड एंटीजन जांच की अधिकतम दर 50 रुपये निर्धारित की (प्रतीकात्‍मक फोटो)
जयपुर:

राजस्थान सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की रैपिड एंटीजन जांच की अधिकतम दर 50 रुपये प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की गई है.

उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.गालरिया ने आदेश की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने और अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए.

देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com