
मियां का बाड़ा गांव हुआ महेश नगर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान में तीन गांवों के नाम बदले गये.
मियां का बाड़ा अब हुआ महेश नगर.
इस साल के अंत में राजस्थान में चुनाव होने हैं.
मुगलसराय स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद योगी के मंत्री राजभर बोले- क्या इससे ट्रेनें समय पर आने लगेंगी
सरकार ने बॉर्डर के पास वाले बाड़मेर जिले के इस गांव के नाम को मियां का बाड़ा से बदलकर महेश नगर कर दिया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि असल में इस गांव का नाम महेश रो बाड़ो था. सरपंच हनुमंत सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि आजादी से पहले तक इस गांव का नाम महेश रो बाड़ो था, मगर उसके बाद इसका नाम मियां का बाड़ा बदल दिया गया. अब इसका नाम महेश नगर कर दिया गया है.
बाड़मेर बॉर्डर इलाके का का जिला है. मियां का बाड़ा एक समय का प्रतिबिंह है जब गांव में सभी धर्मों के लोग रहा करते थे. हालांकि, अब गांव के लोगों का कहना है कि मियां शब्द मुस्लिम लोगों के लिए इस्तेमाल होता है और यहां मुस्लिमों की आबादी बहुत कम है.
मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम अब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होगा
इसके अलावा राजस्थान के अन्य दो गांवों इस्माइल खुर्द और नरपाड़ा के नाम बदलकर क्रमश: पिचनवा खुर्द और नरपुरा कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.
यह फैसला राजस्थान में विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले किया गया है. राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता वाली भाजपा सरकार सत्ता में है. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि झुंझुनू जिले के इस्माइल खुर्द का नाम बदलकर पिचनवा खुर्द और जालौर जिले के नरपाड़ा का नरपुरा कर दिया गया है. रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताने पर गृह मंत्रालय ने नाम बदले. इस संबंध में प्रस्ताव राजस्थान सरकार ने भेजा था.
VIDEO: इंडिया 9 बजे: मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं