जयपुर: नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार रात को चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा की. यह घोषणा बेनीवाल के आवास पर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की गई.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों दल एकजुट होकर एक परिवार की तरह चुनाव लड़ेंगे. बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा और कहा कि आरएलपी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ वोट हासिल करेगा. उन्होंने कहा, 'संयुक्त प्रयास से कई निर्वाचन क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.'
आरएलपी के पास फिलहाल तीन विधायक और एक सांसद है. आजाद ने कहा कि आरएलपी के साथ सीट बंटवारे पर कोई टकराव नहीं है. बेनीवाल ने कहा कि प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी की जायेगी.
ये भी पढ़ें:-
ये भी पढ़ें:-
क़तर कर रहा इज़रायल और हमास के बीच बंधक कैदियों की अदला-बदली के लिए मध्यस्थता: रिपोर्ट
"हम दो और बंधकों को रिहा करने को तैयार, इजरायल ने वापस लेने से किया इनकार": हमास का दावा
"हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को आम लोगों की हत्या नहीं करने दे सकते..." : कतर के अमीर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं