विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2018

राजस्थान में बारात के दौरान घोड़ा चढ़ने की वजह से दलित युवक की पिटाई, 7 गिरफ्तार

एक बार फिर से घोड़ा चढ़ने की वजह से दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. 

राजस्थान में बारात के दौरान घोड़ा चढ़ने की वजह से दलित युवक की पिटाई, 7 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक बार फिर से घोड़े की वजह से दलित युवक की पिटाई.
गांव के लोगों ने घोरे से उतार कर पीटा.
पुलिस ने मामला दर्ज किया.
जयपुर:

अपराध घोषित हो जाने के बावजूद देश में छुआछूत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, और आए दिन कहीं न कहीं से ऐसी ख़बरें आती रहती हैं, जिनमें जाति के आधार पर भेदभाव या अत्याचार की घटनाएं सामने आती हैं. एक बार फिर से घोड़ा चढ़ने की वजह से दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. 

गुजरात: घोड़ा रखने की वजह से दबंगों ने की दलित युवक की हत्या, न रखने की दी थी धमकी

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गोवर्द्धनपुरा गांव से मिली ख़बर के अनुसार, एक दलित व्यक्ति को अपनी बारात लगने के दौरान घोड़े पर सवारी करने की वजह से पीटा गया और उसी गांव के कुछ अन्य लोगों ने उसे घोड़े से उतरने के लिए मजबूर कर दिया.

ANI के मुताबिक, पुलिस ने इस सिलसिले में अनुसूचित जाति / जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

गुजरात के भावनगर जिले में घोड़ा रखने पर दलित की कथित हत्या

गौरतलब है कि कुछ समय पहले गुजरात में भी घोड़ा चढ़ने की वजह से एक दलित युवक के मारे जाने की खबर आई थी. बताया गया था कि गांव के ही कुछ ऊंची जातियों के लोगों ने उसे मार दिया था.

VIDEO: घोड़ा रखने की वजह से गांव के दबंगों ने की दलित युवक की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: