विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 05, 2023

महिला उत्पीड़न मामलों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने गहलोत सरकार के खिलाफ "थाली बजाकर" विरोध प्रदर्शन किया

बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने कहा की "लगातार महिलाओं के खिलाफ राजस्थान में अपराध बढ़ा है यह बहुत दुख की बात है. ऐसे प्रदेश में जो शांतिपूर्वक रहा है और यहां पर 46% अपराध बढ़ा है महिलाओं के खिलाफ ये नेशनल क्राइम ब्योरो की रिपोर्ट कह रही है और आज इसी के विरोध में राजस्थान की महिला सड़कों पर उतरी है."

Read Time: 2 mins
महिला उत्पीड़न मामलों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा  ने गहलोत सरकार के खिलाफ  "थाली बजाकर" विरोध प्रदर्शन किया

राजस्थान में विधनसभा चुनाव  कुछ ही महीनों बाद है. बीजेपी महिला मोर्चा भी अब राजस्थान की गहलोत सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतर गईं हैं. जिसमें प्रदेशभर के बीजेपी महिला मोर्चा के पधाधिकारी और बीजेपी सांसद समेत कार्यकर्ताओं ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया.

राजस्थान के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी महिला मोर्चा ने "थाली बजाकर" विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें प्रदेशभर के महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं समेत बीजेपी महिला सांसद भी शामिल हुए. महिला मोर्चे की कार्यकर्ता ने थाली बजाकर गहलोत सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतरी. बीजेपी का हर मोर्चा कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरने के लिए सक्रिय हो गया है.

बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने कहा की "लगातार महिलाओं के खिलाफ राजस्थान में अपराध बढ़ा है यह बहुत दुख की बात है. ऐसे प्रदेश में जो शांतिपूर्वक रहा है और यहां पर 46% अपराध बढ़ा है महिलाओं के खिलाफ ये नेशनल क्राइम ब्योरो की रिपोर्ट कह रही है और आज इसी के विरोध में राजस्थान की महिला सड़कों पर उतरी है."

वहीं कांग्रेस सरकार का कहना है की राजस्थान में सभी मामलों में एफआईआर  दर्ज करना अनिवार्य है जिसके कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला उत्पीड़न के करीब आधे से कम केस तफ्तीश के बाद या तो झूठे निकलते हैं या इनमें रजामंदी हो जाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान : भजनलाल सरकार ने मुख्य चुनाव अधिकारी समेत 6 IAS का किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
महिला उत्पीड़न मामलों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा  ने गहलोत सरकार के खिलाफ  "थाली बजाकर" विरोध प्रदर्शन किया
चित्तौड़गढ़: एसीबी ने रिश्वतखोर पीडबल्यूडी के एक्सईएन को 4 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा
Next Article
चित्तौड़गढ़: एसीबी ने रिश्वतखोर पीडबल्यूडी के एक्सईएन को 4 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;