अशोक गहलोत ने फेंका माइक, क्यों आया राजस्थान के CM को गुस्सा?

गहलोत ने नाराजगी जताई और उनसे वहां से हटने को कहा. इसके बाद उन्‍होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवाज़ लगाई. गहलोत ने कहा,'एसपी कहां गए? एसपी और कलेक्टर दोनों एक जैसे लगते हैं.'

अशोक गहलोत ने फेंका माइक, क्यों आया राजस्थान के CM को गुस्सा?

जयपुर: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार रात उस समय खफा हो गए जब महिलाओं से संवाद कार्यक्रम के दौरान माइक खराब हो गया. गहलोत ने वहां खड़े जिला कलेक्‍टर की ओर माइक जमीन पर फेंककर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना शुक्रवार की रात बाड़मेर सर्किट हाउस में हुई जहां राज्‍य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं पर फीडबैक (प्रतिपुष्टि) लेने के लिए महिलाओं के एक समूह के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया था.

संवाद के दौरान गहलोत बोलने लगे तो माइक बंद हो गया. खफा गहलोत ने माइक जिला कलेक्टर की ओर जमीन पर फेंक दिया. माइक को जिला कलेक्‍टर ने उठाया. इस कार्यक्रम में महिलाओं के पीछे की तरफ कुछ लोग खड़े थे. इस पर भी गहलोत ने नाराजगी जताई और उनसे वहां से हटने को कहा. इसके बाद उन्‍होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवाज़ लगाई. गहलोत ने कहा,'एसपी कहां गए? एसपी और कलेक्टर दोनों एक जैसे लगते हैं.'

गहलोत दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर थे. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मुख्‍यमंत्री को उड़ान योजना के लाभ बताए. संवाद के दौरान मंत्री हेमाराम चौधरी, बायतू विधायक हरीश चौधरी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व विधायक मेवाराम जैन मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें : ओडिशा ट्रेन हादसा : गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द, PM मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री ने कहा, तीन ट्रेनें हादसे की शिकार हुईं