अलवर में स्थित मत्स्य विश्वविद्यालय में फिर से छात्रों का फेल होने का सिलसिला सामने आया है. बीएससी परीक्षा परिणाम में आधे से ज्यादा छात्र फेल हो गए हैं. इस मामले के बाद छात्रों में आक्रोश बना हुआ है. अलवर मत्स्य विश्वविद्यालय का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं. पहले भी 50% बच्चे फेल हुए हैं. इस यूनिवर्सिटी के सिस्टम भी हैक हो चुके हैं, जिसके कारण 100 प्रतिशत छात्र फेल हो चुके हैं.
विश्वविद्यालय ने बीएससी प्रथम वर्ष, सेकंड ईयर और द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी किए. इसमें आधे से ज्यादा अभ्यर्थी फेल हुए हैं. इस रिजल्ट में किसी को जीरो तो किसी को एक नंबर अंक मिले हैं. इस मामले को लेकर नाराज छात्र नेता और छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और रिजल्ट को सही करने की बात कही. विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया. छात्रों ने कहा कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिन स्टूडेंट के बारहवीं, फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर में 70 और 80 प्रतिशत अंक आए हैं. उनके तीन से चार विषय में फेल कर दिया गया है. ऐसे में स्टूडेंट कॉपियां फिर से चेक करवाने की मांग कर रहे हैं.
अलवर का मत्स्य विश्वविद्यालय हमेशा से विवादों में रहा है. रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला हो या विश्वविद्यालय की साइट हैक करने की घटनाएं हो. आए दिन विश्वविद्यालय में नए विवाद सामने आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं