
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो).
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान में 40 आईएएस, आठ आरएएस अधिकारियों के तबादले
गहलोत सरकार बनने के बाद हुए तबादले
मंगलवार को किए गए तबादले
CM गहलोत के शपथ ग्रहण में जब सारे मतभेद भूल वसुंधरा ने भतीजे ज्योतिरादित्य को लगाया गले
इसी तरह उद्योग एवं राजकीय उपक्रम एवं अप्रवासी भारतीय विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव राजीव स्वरूप को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, गृह रक्षा ,जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरों के पद पर स्थानांतरित किया गया है. सुदर्शन सेठी को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग, खान व खनिज विभाग, गिरिराज सिंह को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण,वीनू गुप्ता को अतिरिक्त मुख्यसचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अध्यक्ष आरएसआरडीसी और डा सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्यसचिव उद्योग एवं राजकीय उपक्रम एवं अप्रवासी भारतीय विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है. अजमेर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री, कोटा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल को प्रबंध निदेशक रीको और चूरू जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मुक्तानंद अग्रवाल को गोयल की जगह कोटा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने अशोक गहलोत के पास है कुल इतनी संपत्ति
रोली सिंह को प्रमुख शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, हेमन्त कुमार गेरा को शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, नवीन महाजन को शासन सचिव जल संसाधन विभाग, टी रविकांत को शासन सचिव कार्मिक विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अंतर सिंह नेहरा और शाहीन अली खान को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री के पद पर स्थानांतरित किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशिष्ट सहायक के पद पर कार्य कर रहे डॉ. देवाराम सैनी को विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर भेजा गया है.
VIDEO: राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने ली शपथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं