विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

रेलवे के डीआरएम की मनमानी : जीएम के साथ गाना गाने से इनकार करने पर महिला क्लर्क को थमाया नोटिस

रेलवे के डीआरएम की मनमानी : जीएम के साथ गाना गाने से इनकार करने पर महिला क्लर्क को थमाया नोटिस
रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे के रायपुर डिविजन के डीआरएम ने एक वरिष्ठ महिला क्लर्क को जोन के महाप्रबंधक (जीएम) के साथ गाना गाने से इनकार करने पर कारण बताओ नोटिस थमा दिया और ट्रांसफर भी कर दिया. उल्लेखनीय है कि जोन के जीएम के लिए विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में अंजलि तिवारी नाम की वरिष्ठ क्लर्क को जीएम सत्येंद्र कुमार के साथ रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी में 16 जनवरी को गाना गाने के लिए कहा गया था.

डीआरएम ने अपने नोटिस के जरिए कारण बताओ आदेश जारी कर लिखा है कि क्योंकि महिला क्लर्क की नियुक्ति कल्चरल कोटे से हुई है इसलिए उनकी यह जिम्मेदारी थी कि वह गाना गाएं. मगर, उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. पत्र में ही कहा गया है कि महिला की ओर बताया गया कि वह उस गाने के लिए तैयार नहीं थीं. नोटिस में यह भी कहा गया था कि उन्हें इस कार्यक्रम में गाने के लिए पूर्वसूचित किया गया था लेकिन वह तैयारी करके नहीं आईं. और वह गाना गाने से मना नहीं कर सकतीं. नोटिस में कहा गया था कि अंजलि तिवारी रायपुर डीआरएम के निर्देशों का पालन करने में विफल रही थीं.

इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राहुल गौतम की ओर से अंजलि तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था. साथ ही यह भी कहा था कि अगले छह महीने के लिए वह कहीं और नहीं भेजी जाएंगी और न ही किसी प्रकार की कल्चरल गतिविधि में हिस्सा लेंगी. हालांकि, विवाद के बाद नोटिस को वापस ले लिया गया है.

नोटिस में लिखा गया था- इसे काम के प्रति तुम्हारा गैर जिम्मेदाराना रवैया पता चलता है और डीआरएम रायपुर ने उपरोक्त घटना को गंभीरता से लिया है. आपने इस प्रकार दुर्व्यवहार किया है और अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण समर्पण दिखाने में विफल रही हैं. कृपया बताएं कि आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.

गौतम ने कहा कि अंजलि इससे पहले भी अभिमानी रवैया दिखाती रही हैं, लेकिन हमने उसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन, यह एक विशेष अवसर था. बिलासपुर जोन के अधिकारी और उनके परिवार के लोग जीएम को विदाई देने के लिए आए थे.

वैसे इस पूरी घटना की जानकारी जोन के जीएम को नहीं थी. उन्होंने निलंबन और नोटिस निरस्त करने की कार्यवाही की है. जीएम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'रायपुर रेल मंडल में कार्यरत रेलवे महिला क्लर्क  पर रायपुर रेलवे प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में चार्जशीट एवं तबादला किया गया था. तुरंत प्रभाव से उसकी चार्जशीट एवं तबादला निरस्त कर दिया गया है'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेल, डीआरएम रायपुर, राहुल गौतन, अंजलि तिवारी, कल्चरल कार्यक्रम, Indian Rail, DRM Raipur, Rahul Gautam, Anjalee Tiwari, Cultural Programme
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com