विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में भाजपा नेता की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या की

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में भाजपा नेता की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत संगमपल्ली गांव में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य रामसाय मज्जी (64 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मज्जी जब संगमपल्ली गांव में थे, तब हथियारबंद नक्सली मज्जी के घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। बाद में नक्सलियों ने धारदार हथियार से मज्जी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस दल ने गांव पहुंचकर मज्जी के शव को बरामद कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मज्जी गांव के ही हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रिंसिपल थे। रिटायर होने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वर्तमान में वह जिला पंचायत सदस्य थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने आरोपी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, बीजापुर, नक्‍सली, भाजपा नेता, हत्‍या, संगमपल्ली गांव, Chattisgarh, Bijapur, Naxals, BJP Leader Murdered, Sangampalli Village
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com