Sapna Choudhary ने सिर पर पल्लू ले बोला Pushpa का डायलॉग फिर उतारी Allu Arjun की नकल, देखते ही रह जाएंगे ये Video

सपना चौधरी अपने स्टाइल और देसी डांस के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनका लाखो करोड़ों फैन हैं. सपना कुछ भी शेयर करती हैं वह इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है.

Sapna Choudhary ने सिर पर पल्लू ले बोला Pushpa का डायलॉग फिर उतारी Allu Arjun की नकल, देखते ही रह जाएंगे ये Video

Sapna Choudharty ने सिर पर पल्लू ले बोला Pushpa का डायलॉग

नई दिल्ली:

सपना चौधरी अपने स्टाइल और देसी डांस के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनका लाखो करोड़ों फैन हैं. सपना कुछ भी शेयर करती हैं वह इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है. वहीं हाल ही में Sapna Choudhary ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Pushpa के बाद लोगों को Allu Arjun का स्टाइल कितना पसंद आ रहा है. फैंस इस फिल्म, गाने और डायलॉग को लेकर क्रेजी हो गए हैं. वहीं अब कुछ ऐसा ही क्रेज सपना चौधरी के साइड से देखने को मिल रहा है. 

सपना ने उतारी उल्लू अर्जुन की नकल 
हाल ही में Sapna Choudhary ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने महरून रंग का सूट पहना हुआ है. डायलॉग शुरू होते ही वे पल्लू सिर पर ले लेती हैं और पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के पॉपुलर स्टाइल को फॉलो करती हैं सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने आते ही धूम मचा दी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फैंस ने जमकर किए कमेंट 
Sapna Choudhary के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- क्या बात है आप तो छा गईं. वहीं दूसरे ने लिखा- सपना का देसी स्वैग. बता दें कि हाल ही में शेयर की गई इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.