बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इन दिनों प्रेग्नेंसी के समय मे भी शूटिंग करती हुई नजर आती है. वहीं हेमा मालिनी, आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसी टॉप एक्ट्रेसेस ने एक मिसाल कायम की है. लेकिन पंजाब की भी ऐसी हीं टॉप एक्ट्रेस (Punjabi Actress) हैं, जिन्होंने आठ महीने की प्रेग्नेंसी में फिल्म की शूटिंग की थी. वहीं मूवी भी हिट साबित हुई थी और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, जिसके चलते वह सुर्खियों में भी रही थी. ये एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) हैं, जिन्होंने अपने प्रॉडक्शन की डेब्यू फिल्म चन्नो कमली यार दी में 8 महीने की प्रेग्नेंसी में काम किया था.
साल 2016 में रिलीज हुई इस पंजाबी फिल्म को पंकज बत्रा ने डायरेक्ट किया था, जिसमें नीरू बाजवा के अलावा बिन्नू ढिल्लों, करमजीत अनमोल, राणा रनबीर, अनीता देवगन और बनिंदरजीत सिंह अहम रोल में नजर आए थे. वहीं जस्सी गिल का स्पेशल अपीयरेंस में दिखे थे.
चन्नो कमली यार दी की कहानी में प्रेग्नेंट लड़की चन्नो की कहानी दिखाती है, जो कनाड़ा अपने गुमशुदा पति की तलाश में जाती है. वहीं जीत और ताजी उसके जाते हैं. इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म का बजट केवल 1.6 करोड़ था. वहीं इसे दो हफ्तों से पहले बजट का कलेक्शन हासिल कर लिया था. हालांकि दूसरी बॉलीवुड फिल्मों के कारण 10 पर्सेंट कमी देखन को मिली थी. जबकि फिल्म को 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली थी.
नीरू बाजवा की बात करें तो उन्हें पंजाब की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में गिना जाता है. वहीं उनकी फिल्म शदा, जट्ट एंड जुलियट, बुहे बारियां, लॉन्ग लाची और कल्ली जोटा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2015 में एक्ट्रेस ने हैरी जवांधा से शादी की थी. वहीं उनके तीन बच्चे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं