जहां हर तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के चर्चे हैं. वहीं दूसरी तरफ पंजाब के जाने-माने सिंगर मिलिंद गाबा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल से सगाई कर ली है. सगाई के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बता दें, प्रिया बेनीवाल मशहूर यू-ट्यूबर हर्ष बेनीवाल की बहन हैं. प्रिया फैशन इन्फ्लुएंसर और यू-ट्यूबर भी हैं. सगाई के बाद अब कपल अपनी शादी की तैयारियों में जुट गया है. मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की सगाई सोमवार को हुई, जिसके अगले दिन दोनों ने संगीत और कॉकटेल पार्टी रखी. यह फंक्शन काफी ग्रैंड तरीके से संपन्न हुआ.
प्रिया और मिलिंद अपनी सगाई सेरेमनी में बहुत प्यारे लग रहे थे. प्रिया ने इस खास दिन के लिए जहां सिल्वर कलर की आउटफिट चुनी थी, वहीं मिलिंद भी ब्लैक सूट में काफी हैंडसैम नजर आए. वायरल हो रहे वीडियो में कपल अपनी खूबसूरत शाम को एन्जॉय करता नजर आया. सोशल मीडिया पर मिलिंद और प्रिया की सगाई के कई वीडियोज वायरल हुए हैं. एक वीडियो में जहां प्रिया सीढ़ियों से उतरती हुई ग्रैंड एंट्री ले रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में खास लोगों के बीच कपल डांस करता दिख रहा है. इनके प्री-वेडिंग फंक्शन में कई सितारों ने भी शिरकत की.
मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की सगाई सेरेमनी को और भी रंगीन बनाने के लिए भूषण कुमार, मीका सिंह, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला और सुयश राय जैसे जाने-माने सितारे पहुंचे थे. बता दें, मिलिंद और प्रिया की शादी 16 अप्रैल 2022 को हो रही है. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है.
ये भी देखें: जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने NDTV को बताया अपनी शादी का प्लान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं