पंजाब की नाभा जेल से फरार खालिस्तानी आतंकी हरिमंदर सिंह मिंटू गिरफ्तार
नई दिल्ली:
- हरमिंदर सिंह मिंटू खालिस्तानी लिबेरशन फोर्स का प्रमुख है.उस पर 10 आंतकी मामले चल रहे हैं.
- हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से 2010 में पकड़े गए हथियारों का ज़खीरा मिला उसका नाम उसमें आया था.
- 2008 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर हमले की साज़िश का आरोप है. मिंटू बब्बर खालसा के प्रमुख वधावा सिंह का शागिर्द रहा है.
- कथित तौर पर उसे आईएसआई ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी. कई बार पाकिस्तान गया था.
- यूरोप, उत्तरी अमेरीका समेत कई देशों में अलग सिख राष्ट्र के नाम पर चलाए जा रहे खालिस्तानी आंदोलन के लिए पैसे जुटाए थे.
- 2014 में पंजाब पुलिस ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.
- रविवार को नाभा जेल से मिंटू पांंच अन्य खूंखार अपराधियों के साथ फरार हुआ था.
- पंजाब की नाभा जेल पर हमला करने वाले बंदूकधारियों में से एक को उत्तर प्रदेश के शामली में गिरफ्तार कर लिया गया है. परविंदर नामक इस अपराधी के पास से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है.
- पुलिस के मुताबिक परमिंदर के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं.
- पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके बाकी साथियों और उनके ठिकानों का पता करने में जुटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, नाभा जेल, हरमिंदर सिंह मिंटू, पंजाब पुलिस, Punjab, Nabha Jail, Harminder Singh Mintoo, Punjab Police