हिमाचल प्रदेश में इस साल आई प्राकृतिक आपदा से मिले घाव अभी तक भरे नहीं हैं. इसके जख्म अभी भी जगह-जगह पर दिख जा रहे हैं.यहां के लोग इन जख्मों से मिल-जुलकर निपट रहे हैं. इस तरह की कई कहानियां रोज-रोज सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक कहानी मंडी जिले के ककलोह में सामने आई है. वहां जून महीने से फंसी एक कार को निकालने में जब हर तरकीब नाकाम रही तो लोगों ने अपने कंधे को ही रोड बनाकर गाड़ी को वहां से निकाल दिया. लोगों के इस प्रयास की हर तरफ तारीफ हो रही है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के ककलोह गांव का एक वीडियो सामने आया है, जहां आपदा के बाद गांव का संपर्क कट जाने से फंसी गाड़ियों को निकालने के लिए ग्रामीणों ने अनोखा जुगाड़ लगाया, लोगों ने लकड़ी के फट्टों से अस्थायी सड़क बनाकर गाड़ी को बाहर निकाला#Mandi | #HimachalPradesh pic.twitter.com/l3sU7lY5l3
— NDTV India (@ndtvindia) October 31, 2025
कब और कहां की है घटना
मंडी जिले के ककलोह में इस साल 30 जून को आई आपदा में इस गांव का संपर्क कट गया था. वहां एक गाड़ी एक ऐसी जगह फंस गई. उसे निकालने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा था. गाड़ी ऐसी जगह से फंसी थी, जहां पैदल रास्ता तक ढंग का नहीं था.गाड़ी को निकालने के कई प्रयास विफल हो चुके थे. इसके लिए सरकार से भी संपर्क किया गया. लेकिन कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद लोगों ने अपने कंधे पर लकड़ी का पटरा रखकर उसे पुल का रूप दिया.
लोगों की इस कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस गांव का वीडियो है, उस गांव की निवासी डिंपल शर्मा ने बताया कि वीडियो करीब 15 दिन पुराना है. लोगों की गाड़ियां तीस जून से फंसी हैं. अब उन्हें निकालने के लिए उनके गांव के लोग ऐसे ही जुगाड़ लगा रहे हैं, लेकिन इस जुगाड़ में कहीं ना कहीं जान का जोखिम भी है, जरा सी चूक हुई गाड़ी पलटी तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: रोहित आर्य कौन है, जानिए मुंबई में 17 बच्चों समेत 19 को बंधक बनाने वाले को पुलिस ने कैसे मारा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं