आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति द्वारा थप्पड़ मारने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 10 जुलाई को शूट किए गए इस वीडियो में तलवंडी से दो बार की विधायक साबो को अपने पति सुखराज सिंह के साथ बहस करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में अचानक सिंह अचानक उठने के बाद कौर को थप्पड़ मारते हुए दिखते हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि जोड़े के पास खड़े कुछ लोग हस्तक्षेप करते हैं और सिंह को धक्का देते हैं. टिप्पणी के लिए कौर से संपर्क नहीं हो सका. आप विधायक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
Empowering women is not a deterrent to stop violence against women.Shocking to see @BaljinderKaur_ MLA getting slapped in broad day light.Mindset of men has to change.
— Brinder (@brinderdhillon) September 1, 2022
The problem lies in the perpetrator's of these acts.Change this male chauvinism attitude more then anything else pic.twitter.com/Qxm6rhrtht
इस बीच, पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है और इस घटना का स्वत: संज्ञान लेंगी.
कौर ने फरवरी, 2019 में माझा क्षेत्र के लिए आप की युवा शाखा के संयोजक सिंह से शादी की थी.
उन्होंने वर्ष 2009 में पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला से एम.फिल किया. राजनीति में आने से पहले वह फतेहगढ़ साहिब में माता गुजरी कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर थीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं