
- AAP विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान अपना इस्तीफा वापस लेने पर सहमत हो गई हैं.
- अनमोल ने इस्तीफा वापस लेने का निर्णय पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा से बातचीत के बाद किया है.
- अनमोल गगन मान ने शनिवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी.
पंजाब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा और राजनीति छोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद आप विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान रविवार को अपना फैसला वापस लेने पर सहमत हो गईं. उन्होंने यह निर्णय तब किया, जब आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने उनसे मुलाकात की और पार्टी व क्षेत्र के लिए काम जारी रखने का आग्रह किया.
अरोड़ा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने अनमोल से मुलाकात कर विधायक के रूप में उनके इस्तीफे को अस्वीकार करने के पार्टी के फैसले के बारे में बताया, जिसके बाद ‘आप' विधायक इस्तीफा वापस लेने को राजी हो गईं.
अनमोल आप परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी: अरोड़ा
उन्होंने कहा, “(उनसे) पार्टी और निर्वाचन क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करते रहने के लिए कहा. अनमोल ‘आप' और अरविंद केजरीवाल के परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी.”
अरोड़ा ने पोस्ट में अनमोल के साथ एक तस्वीर साझा की. अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं.
इस्तीफा अस्वीकार करने का फैसला स्वीकार: अनमोल
अनमोल ने बाद में ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “आज मैंने हमारे पार्टी अध्यक्ष (पंजाब) अमन अरोड़ा जी से मुलाकात की.”
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी द्वारा इस्तीफा अस्वीकार करने के फैसले को स्वीकार कर लिया गया है.”
व्यक्ति कभी-कभी भावुक होकर फैसला ले लेता है: CM मान
इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति भावुक होकर फैसला ले लेता है और उन्होंने यह भी कहा कि अनमोल गगन मान कैबिनेट का हिस्सा रह चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और योगदान देना चाहिए. ‘आप' नेता अनमोल ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और राजनीति छोड़ने का फैसला किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं