पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात अशोक कुमार ने राज्य सरकार के नए साल के लोहड़ी बंपर ड्रॉ को जीतकर दो करोड़ रुपये जीत लिए हैं. रविवार को इसकी घोषणा की गई. होशियारपुर जिले के मोटियन गांव के रहने वाले 30 साल के कुमार ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन करोड़पति बनेंगे. कुमार पुरस्कार राशि के लॉटरी टिकट को कहीं रखकर भूल गए थे. बाद में उन्हें यह होशियारपुर पुलिस स्टेशन में अपनी डेस्क के ड्रॉअर में मिला. कुमार ने कहा कि लॉटरी की पुरस्कार राशि ने उनकी जिंदगी बदल दी है.
लॉटरी विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब राज्य सावन बम्पर 2019 की बिक्री चल रही है और यह ड्रॉ 8 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि तीन करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार दो विजेताओं (प्रत्येक को 1.5 और 1.5 करोड़ रुपये) के बीच विभाजित किया जाएगा. दूसरे पुरस्कार में पांच व्यक्तियों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे और तीसरे पुरस्कार के रूप में 2.5 लाख रुपये 20 विजेताओं को बांटे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं