पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ़ एक ही पेंशन मिलेगी. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत विधायकों के पेंशन फार्मूले में बदलाव होगा. बता दें, पंजाब में अभी तक व्यवस्था यह थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था, उतनी बार उसकी पेंशन पक्की हो जाती थी लेकिन अब कोई भी व्यक्ति कितनी बार भी विधायक बना हो लेकिन उसको पेंशन केवल एक बार विधायक बनने वाली ही मिलेगी.
गौरतलब है कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के बड़ी जीत हासिल करने के बाद मान ने राज्य की सत्ता की कमान संभाली है. सीएम बनने के बाद मान ने कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की थी. उन्होंने राज्य की तंग आर्थिक हालत का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब के लिए एक लाख करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की थी. उन्होंने कहा कि हर साल 50,000 करोड़ के हिसाब से अगले 2 साल पंजाब को 1 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया था कि वित्त मंत्री के साथ बातचीत के बाद पंजाब की हर संभव मदद की जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार को सहयोग देने की गुजारिश भी पीएम मोदी से की है.
- ये भी पढ़ें -
* साबरमती में गांधी आश्रम की पुनर्विकास योजना पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
* "RLD को 25 लाख वोट मिले, इतने में तो कई राज्यों में बन जाती हैं सरकारें : जयंत चौधरी
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड
बीरभूम हिंसा मामले की जांच अब CBI करेगी, कलकत्ता हाइकोर्ट ने दिया आदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं