विज्ञापन
This Article is From May 30, 2023

पंजाब : भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल समेत AAP सांसद और विधायकों को डिनर पर बुलाया

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए पार्टी नेताओं को संदेश देना चाहती है. इसलिए भी यह भोज आयोजित किया गया है. 

पंजाब : भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल समेत AAP सांसद और विधायकों को डिनर पर बुलाया
डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के विधायक और सांसद शामिल होंगे. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को चंडीगढ़ में डिनर पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं. इसमें सभी मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी इस पार्टी में शामिल होंगे.  साथ ही इसमें AAP के सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. हाल ही में जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार पार्टी नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल की मुलाकात होगी. जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी ने लोकसभा में अपना खाता फिर से खोला है और पार्टी के लिए यह मनोबल बढ़ाने वाली घटना है. 

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए पार्टी नेताओं को संदेश देना चाहती है. इसलिए भी यह भोज आयोजित किया गया है. 

इसके अलावा, केंद्र सरकार के अध्यादेश के बारे में पार्टी नेताओं को जागरूक करने के लिए भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी है. 

हालांकि केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी को राज्यसभा में कांग्रेस का समर्थन चाहिए. 

ऐसे में पार्टी नेता किस तरह से इस मामले में संवाद बनाएं और अपनी बात रखें इस पर भी पार्टी नेताओं को बताया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें :

* पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ सुरक्षा कार्य 30 जून तक पूरा करने का आदेश दिया
* CM मान ने बेअदबी से जुड़े दो बिलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी
* पंजाब के CM भगवंत मान की आज 'फसल बीमा योजना' पर समीक्षा बैठक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com