पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 'फसल बीमा योजना' पर आज समीक्षा बैठक करेंगे. कृषि मंत्री सहित सभी बड़े अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. फसल बीमा योजना लागू करने की तैयारियो का जायज़ा भी इस बैठक में लिया जाएगा. पंजाब सरकार ने इस साल बजट में फसल बीमा योजना की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि फसल बीमा योजना के लिए जरूरी फ़ंड पर भी चर्चा होगी.
भगवंत मान 'फसल बीमा योजना' को जल्द लागू करना चाहते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अधिकारियों से ब्योरा लेंगे कि योजना को लागू करने को लेकर अबतक क्या कार्यवाही हुई है.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को राज्य में 30 जून से पहले बाढ़ सुरक्षा कार्य पूरा करने और नालों की सफाई के निर्देश दिये. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मान राज्य में जारी बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा के लिए राज्य बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नालों की कुल लंबाई 8,136 किलोमीटर है और धूसी बांध (तटबंध) की लंबाई 1,365 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि 2022 में, नालों की सफाई पर 34 करोड़ रुपये और बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर 48.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. मान ने बताया कि इस वर्ष बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर अब तक 39.90 करोड़ रुपये और नालों की सफाई पर 39.43 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं