
मंगलवार को अमृतसर में 11 किलोमीटर का सफर तय करने में नवजोत सिंह सिद्धू को छह घंटे से ज़्यादा वक्त लगा
अमृतसर:
कांग्रेस में 'घर वापसी' करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू का कई महीने बाद अपने घर अमृतसर पहुंचना भी बेहद 'शानदार समारोह' जैसा बन गया, और उनके रोडशो के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
पंजाब में 4 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट से अपनी किस्मत आज़माने जा रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मंगलवार को अपने 'घर' से ही की, और 11 किलोमीटर का सफर तय करने में उन्हें छह घंटे से भी ज़्यादा वक्त लगा.
अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सिद्धू का स्वागत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने किया, जो पार्टी के झंडे लहरा रहे थे. भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि काफी देर तक तो उनके पास पहुंचने की कोशिश कर रहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को भी मौका नहीं मिल पाया. आखिरकार जब दोनों भीड़ से निकलकर मिल पाए, तुरंत एक दूसरे के गले लगकर अलग-अलग गाड़ियों में सवार हो गए.
सिखों के लिए पवित्र नगर कहे जाने अमृतसर से नवजोत सिंह सिद्धू दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं, और इस बार वह यहां लगभग छह माह बाद लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नाता तोड़ा, और कुछ वक्त आम आदमी पार्टी (आप) से 'विचार-विमर्श' करने में भी बिताया.
पूरी तरह काली पोशाक पहने हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "मुझे मिला प्यार और लगाव दिल को छू गया है..." इसके बाद लगभग 100 कारों के काफिले में सवार होकर वह शहर की संकरी गलियों से गुज़रते हुए स्वर्ण मंदिर पहुंचे. रास्ते में एक मस्जिद के पास से गुज़रने पर कुछ लोगों ने उनके स्वागत के नारे लगाए, और सिद्धू ने भी उसी समय बिना वक्त गंवाए अपने एक सहयोगी से हरे रंग का स्कार्फ लेकर पहन लिया.
NDTV से बात करते हुए पूर्व कमेंटेटर ने 'पंजाब को उसकी प्राचीन गरिमा लौटाने' की प्रतिज्ञा करते हुए कहा, "यह सही और गलत की लड़ाई है... आप निष्पक्ष नहीं रह सकते..."
यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार वह अपने वादे पूरे करने के लिए अमृतसर में ही रुकेंगे, उन्होंने कहा, "बिल्कुल..." उन्होंने ज़ोर देकर यह भी कहा कि वैसे उनकी लड़ाई पूरे पंजाब के सम्मान के लिए है, सिर्फ अमृतसर के लिए नहीं.
वैसे, एक दिलचस्प तथ्य यह रहा कि अपने प्रत्याशी अजय गुप्ता के साथ मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पहुंची भीड़ के आगे कहीं खो-से गए. NDTV से बात करते हुए डॉ अजय गुप्ता ने कहा, "नवजोत सिंह सिद्धू का यही असर नहीं रहेगा, और नहीं, हम एक साथ नहीं आए... वह अपने बल पर लड़ रहे हैं, और हम अपने बूते... यह इत्तफाक था कि हम एक साथ पहुंचे..."
आगामी चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू अपनी नई कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक रहने वाले हैं, और राज्यभर में लगभग 70 रैलियों को संबोधित करेंगे.
पंजाब में 4 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट से अपनी किस्मत आज़माने जा रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मंगलवार को अपने 'घर' से ही की, और 11 किलोमीटर का सफर तय करने में उन्हें छह घंटे से भी ज़्यादा वक्त लगा.
अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सिद्धू का स्वागत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने किया, जो पार्टी के झंडे लहरा रहे थे. भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि काफी देर तक तो उनके पास पहुंचने की कोशिश कर रहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को भी मौका नहीं मिल पाया. आखिरकार जब दोनों भीड़ से निकलकर मिल पाए, तुरंत एक दूसरे के गले लगकर अलग-अलग गाड़ियों में सवार हो गए.
सिखों के लिए पवित्र नगर कहे जाने अमृतसर से नवजोत सिंह सिद्धू दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं, और इस बार वह यहां लगभग छह माह बाद लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नाता तोड़ा, और कुछ वक्त आम आदमी पार्टी (आप) से 'विचार-विमर्श' करने में भी बिताया.
पूरी तरह काली पोशाक पहने हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "मुझे मिला प्यार और लगाव दिल को छू गया है..." इसके बाद लगभग 100 कारों के काफिले में सवार होकर वह शहर की संकरी गलियों से गुज़रते हुए स्वर्ण मंदिर पहुंचे. रास्ते में एक मस्जिद के पास से गुज़रने पर कुछ लोगों ने उनके स्वागत के नारे लगाए, और सिद्धू ने भी उसी समय बिना वक्त गंवाए अपने एक सहयोगी से हरे रंग का स्कार्फ लेकर पहन लिया.
NDTV से बात करते हुए पूर्व कमेंटेटर ने 'पंजाब को उसकी प्राचीन गरिमा लौटाने' की प्रतिज्ञा करते हुए कहा, "यह सही और गलत की लड़ाई है... आप निष्पक्ष नहीं रह सकते..."
यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार वह अपने वादे पूरे करने के लिए अमृतसर में ही रुकेंगे, उन्होंने कहा, "बिल्कुल..." उन्होंने ज़ोर देकर यह भी कहा कि वैसे उनकी लड़ाई पूरे पंजाब के सम्मान के लिए है, सिर्फ अमृतसर के लिए नहीं.
वैसे, एक दिलचस्प तथ्य यह रहा कि अपने प्रत्याशी अजय गुप्ता के साथ मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पहुंची भीड़ के आगे कहीं खो-से गए. NDTV से बात करते हुए डॉ अजय गुप्ता ने कहा, "नवजोत सिंह सिद्धू का यही असर नहीं रहेगा, और नहीं, हम एक साथ नहीं आए... वह अपने बल पर लड़ रहे हैं, और हम अपने बूते... यह इत्तफाक था कि हम एक साथ पहुंचे..."
आगामी चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू अपनी नई कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक रहने वाले हैं, और राज्यभर में लगभग 70 रैलियों को संबोधित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, विधानसभा चुनाव 2017, कांग्रेस पार्टी, अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू, स्वर्ण मंदिर में नवजोत सिंह सिद्धू, Navjot Singh Sidhu, Punjab Assembly Elections 2017, Navjot Singh Sidhu In Amritsar, Khabar Assembly Polls 2017