विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

किसानों को वापस कर दी गई है एसवाईएल नहर की जमीन : बिक्रम सिंह मजीठिया

किसानों को वापस कर दी गई है एसवाईएल नहर की जमीन : बिक्रम सिंह मजीठिया
ब्रिकम सिंह मजीठिया
चंडीगढ़: पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने रविवार को बताया कि राज्य कैबिनेट के फैसले के बाद सतलुज-यमुना-संपर्क (एसवाईएल) नहर परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि को बिना किसी शुल्क के किसानों को वापस कर दिया गया है.

इस संबंध में कैबिनेट का फैसला लागू करने के लिए राज्य राजस्व अधिकारियों की तारीफ करते हुए मजीठिया ने कहा कि पंजाब के लोग मोहाली, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और रापेड़ जिलों के राजस्व अधिकारियों के एहसानमंद हैं, जिन्होंने रात-दिन एक करके कैबिनेट के एक फैसले को लागू किया है.

मंत्री ने कहा, वर्तमान में एसवाईएल नहर निर्माण के लिए अधिग्रहित सभी भूमि बिना किसी शुल्क के किसानों को हस्तांतरित कर दी गई है. मजीठिया ने कहा कि चार जिलों के 202 गांवों की 4,216 एकड़ भूमि उनके 21,511 वास्तविक किसान मालिकों को हस्तांतरित कर दी गई है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सतलुज-यमुना लिंक नहर, पंजाब-हरियाणा विवाद, एसवाईएल विवाद, पंजाब हरियाणा, सुखबीर सिंह बादल, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, Satluj-Yamuna Link Canal Case, Punjab - Haryana, SYL Canal Issue, Punjab News, Bikram Singh Majithia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com