विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2022

कोट कपूरा गोलीबारी मामला: पंजाब पुलिस एसआईटी ने सुखबीर बादल से 3 घंटे तक की पूछताछ

फरीदकोट में जब 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और इसका विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटनाएं हुईं थीं, उस समय सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उपमुख्यमंत्री थे और गृह मंत्रालय का प्रभार भी वही संभाल रहे थे.

कोट कपूरा गोलीबारी मामला: पंजाब पुलिस एसआईटी ने सुखबीर बादल से 3 घंटे तक की पूछताछ
बादल से एसआईटी ने 14 सितंबर कोभी पूछताछ की थी.
अमृतसर:

वर्ष 2015 के कोट कपूरा पुलिस गोलीबारी मामले (Kotkapura firing) की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (SAD chief Sukhbir Badal )से लगभग तीन घंटे पूछताछ की. हालांकि, पूछताछ के बाद बादल ने संवाददाताओं से बातचीत नहीं की.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बादल पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां पंजाब पुलिस अधिकारी संस्थान पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल.के. यादव की अगुवाई वाली एसआईटी ने बादल से जांच दल के सामने सोमवार को पेश होने को कहा था.

फरीदकोट में जब 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और इसका विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटनाएं हुईं थीं, उस समय बादल पंजाब के उपमुख्यमंत्री थे और गृह मंत्रालय का प्रभार भी वही संभाल रहे थे.

ये घटनाएं फरीदकोट के बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘बीड' (प्रति) की चोरी, बेअदबी करने वाले हस्तलिखित पोस्टर लगाने और पवित्र पुस्तक के पन्ने बिखरे मिलने से जुड़ी हैं. पुलिस की गोलीबारी में बहबल कलां में दो लोगों की मौत हो गई थी और कोट कपूरा में कई लोग घायल हुए थे. बादल से एसआईटी ने 14 सितंबर को पूछताछ की थी. एसआईटी ने उनसे पिछले साल 26 जून को भी पूछताछ की थी.

वर्ष 2015 के बहबल कलां पुलिस गोलीबारी मामले में छह सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक नौनिहाल सिंह के नेतृत्व में एक अन्य एसआईटी ने भी शिअद प्रमुख से पूछताछ की थी. यादव के नेतृत्व में एसआईटी कोट कपूरा गोलीबारी मामले की जांच कर रही है और नौनिहाल के नेतृत्व में एसआईटी बहबल कलां गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:- 
फतेहाबाद की रैली में गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों ने भरी हुंकार, शरद पवार, नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने लिया हिस्सा

सुप्रीम कोर्ट ने जालसाजी मामले में सुखबीर सिंह बादल और अन्य के खिलाफ कार्यवाही पर लगाई रोक

सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर आप की आलोचना की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com