विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2017

पंजाब में कांग्रेस ने नौ और बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

पंजाब में कांग्रेस ने नौ और बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता
अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस कोई भी जोखिम लेने के कतई मूड़ में नहीं है. टिकट न मिलने से बागी हुए नेताओं को पार्टी पहले ही कड़ी चुनौती दे चुकी है, लेकिन चुनौती के बाद भी नहीं संभल रहे नेताओं को पार्टी से हटा दिया दिया है. पार्टी ने नौ और बागियों को प्राथमिक सदस्यता से स्थाई रूप से निष्कासित कर दिया है.

निष्कासित बागी कार्यकर्ताओं में नरेश पुरी, त्रिलोचन सिंह सूंद, जसबीर सिंह पाल, मनिंदर पाल सिंह पालासोर, अवतार सिंह बिल्ला, सुखराज सिंह नट, दर्शन सिंह सिंधु, राजेंद्र कौर मीम्सा और जतिंद्र कौर मोंगा शामिल हैं.

राज्य में पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह ने बताया कि इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.
    
इसके अलावा एक अन्य घटनाक्रम में 29 जनवरी को प्रस्तावित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को दो  फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है.
राहुल अब दो फरवरी को लंबी एवं गिदरबहा में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के साथ रैली को संबोधित करेंगे. पहले ये रैलियां 29 जनवरी को होने वाली थीं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Congress, Punjab, Rebels, पंजाब, कांग्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com