विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2025

ड्रग माफिया और गैंगस्टरों को बचा रही कांग्रेस-भाजपा, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे: हरपाल चीमा

पंजाब के वित्त मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जब भी कोई कार्रवाई की जाती है तो कांग्रेस, भाजपा और अकाली नेता तोड़फोड़ पर सवाल उठाने लगते हैं और नशा तस्करों का बचाव करते हैं, जिससे उनकी मिलीभगत उजागर होती है.

ड्रग माफिया और गैंगस्टरों को बचा रही कांग्रेस-भाजपा, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे: हरपाल चीमा
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आप सरकार गैंगस्टरवाद और ड्रग माफिया को खत्‍म करके रहेगी.
  • पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस और भाजपा पर ड्रग तस्करों और गैंगस्टरों को बचाने का आरोप लगाया है.
  • उन्होंने कहा कि आप सरकार के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर ड्रग्स के खिलाफ अभियान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
  • चीमा ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों से आप सरकार नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और दोषियों को गिरफ्तार कर रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

पंजाब के वित्त मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला है और दोनों पार्टियों पर ड्रग तस्करों और गैंगस्टरों को बचाने के लिए काम करने का आरोप लगाया है. चीमा ने कहा कि झूठी एफआईआर और राजनीतिक दबाव के जरिए आप सरकार ड्रग्स के खिलाफ अभियान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. सच्चाई, न्याय और पंजाब के भविष्य के लिए लड़ते रहेंगे.

चीमा ने कहा "हमने दो दिनों के लिए विधानसभा सत्र की घोषणा की, इससे घबराकर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा चंडीगढ़ पुलिस के पास पहुंचे और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. सिर्फ 24 घंटों में मेरे और आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. यह बेहद आश्चर्यजनक है."

हम किसी को नहीं बख्‍श रहे: चीमा

चीमा ने चंडीगढ़ पुलिस पर राजनीतिक रूप से प्रेरित एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया और कहा कि हजारों जायज शिकायतें अभी भी लंबित हैं. 

पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि आप सरकार पिछले साढ़े तीन सालों से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, जो पिछले तीन महीनों में एक व्यापक युद्ध, 'युद्ध नशें विरुद्ध' में बदल गया है. उन्होंने कहा, "हम किसी को नहीं बख्श रहे हैं. अवैध रूप से निर्मित संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है और दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है."

नशा तस्‍करों का बचाव करती है भाजपा-कांग्रेस: चीमा

उन्होंने कहा कि जब भी कोई कार्रवाई की जाती है तो कांग्रेस, भाजपा और अकाली नेता तोड़फोड़ पर सवाल उठाने लगते हैं और नशा तस्करों का बचाव करते हैं, जिससे उनकी मिलीभगत उजागर होती है.

चीमा ने अबोहर में हाल ही में एक कपड़ा व्यापारी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि हत्‍या की जिम्‍मेदारी गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह जेल भाजपा सरकार के नियंत्रण में है. गुजरात से पूरे भारत के व्यापारियों को धमकाने के लिए फोन क्यों आ रहे हैं? गुजरात की जेलों से व्यापारियों को आतंकित करने और उन्हें भाजपा की ओर धकेलने का एक बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है. 

मंत्री ने चेतावनी दी कि आप सरकार गैंगस्टरवाद और ड्रग माफिया को खत्‍म करके रहेगी. साथ ही कहा कि हम पंजाब के लोगों के साथ हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे. सच्चाई, न्याय और पंजाब के भविष्य के लिए लड़ते रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com