विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2017

CM अमरिंदर ने गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई, बोले-भाजपा से लोगों का मोह भंग हुआ

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज कांग्रेस की जीत पर खुशी व्यक्त की.

CM अमरिंदर ने गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई, बोले-भाजपा से लोगों का मोह भंग हुआ
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज कांग्रेस की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे भाजपा एवं उसकी सहयोगी शिअद की ‘‘जनविरोधी नीतियों को पूरी तरह से खारिज करने वाला’’ बताया और कहा कि यह जीत आप के ‘‘राजनीतिक पतन’’ को रेखांकित करती है. अमरिंदर ने कहा कि गुरदासपुर के नतीजे ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि कांग्रेस पूरे देश में फिर से वापसी की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: गुरदासपुर में भारी जीत दर्ज करने वाले सुनील जाखड़ के बारे में कितना जानते हैं आप...

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ की प्रचंड जीत भ्रष्ट एवं अनैतिक भाजपा तथा शिअद के प्रति लोगों का पूर्ण मोहभंग दर्शाती है.’’ उन्होंने कहा कि यह जीत राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के ‘‘राजनीतिक पतन’’ को भी रेखांकित करती है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस एवं पार्टी की नीतियों तथा विकास के एजेंडा की जीत है.

VIDEO:गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की भारी जीत
मुख्यमंत्री ने गुरदासपुर के लोगों को आश्वस्त किया कि पार्टी अपना हर एक वादा पूरा करेगी और विकास के काम में तेजी लायी जायेगी. अमरिंदर ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार में विश्वास जताने के लिये वह जनता के आभारी हैं और उन्होंने मतदाताओं के असीम प्रेम एवं समर्थन के लिये उनका शुक्रिया अदा किया. कांग्रेस उम्मीदवार भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वर्ण सलारिया पर 1.90 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com