पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह की लंदन में हुई स्पाइनल सर्जरी, पीएम मोदी ने फोन कर जाना हालचाल

पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की शनिवार को लंदन के एक अस्पताल में सफल रीढ़ की सर्जरी हुई. प्रीनी कौर इस वक़्त लंदन में अमरिंदर सिंह के साथ मौजूद हैं. पीएम मोदी ने भी फोन कर अमरिंदर सिंह का हालचाल जाना.

पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह की लंदन में हुई स्पाइनल सर्जरी, पीएम मोदी ने फोन कर जाना हालचाल

अमरिंदर सिंह को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. प्रीनी कौर के अनुसार, अमरिंदर सिंह की शनिवार को लंदन के एक अस्पताल में सफल रीढ़ की सर्जरी हुई. प्रीनी कौर इस वक़्त लंदन में अमरिंदर सिंह के साथ मौजूद हैं. प्रीनी कौर ने बताया कि सर्जरी सफल रही और अमरिंदर सिंह को अस्पताल के एक निजी कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता ने अमरिंदर सिंह ने 2002 - 2007 और फिर 2017 -2021 सहित नौ वर्षों तक पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभाला. पिछले साल सितंबर में उन्होंने कांग्रेस से अचानक इस्तीफा दे दिया था, बाद में उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई और फिर भाजपा के साथ गठबंधन किया. हालांकि पंजाब चुनाव में इस नए गठबंधन को आप के सामने करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: 'हम विश्वासघात को नहीं भूलेंगे...' : शिवसेना में विद्रोह पर बोले आदित्य ठाकरे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाके में बंद रेलवे फाटक से परेशान हैं लोग