पुणे:
चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करने वाले 28 वर्षीय एक स्थानीय चाय विक्रेता को महाराष्ट्र सरकार की 'कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो' (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।
सोमनाथ गिराम सोलापुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला है। वह सदाशिव पेठ क्षेत्र में चाय की एक दुकान चलाता है। उसने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जिसके परिणाम पिछले सप्ताह घोषित किए गए।
राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने शहर के डिजाइन एंड एनिमेशन कालेज में दीक्षांत समारोह में कहा, 'इन दिनों चाय वालों के लिए अच्छे दिन चल रहे हैं। चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बने और अब चाय बेचते हुए सोमनाथ सीए बन गए।'
मंत्री ने कहा, 'और उनके जैसे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं उन्हें राज्य सरकार की 'कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो' (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर घोषित करता हूं।'
इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में गिराम ने कहा 'मुझे मीडिया से यह खबर मिली। मैं बहुत खुश हूं कि राज्य सरकार ने मुझे 'कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो' (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।'
सोमनाथ गिराम सोलापुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला है। वह सदाशिव पेठ क्षेत्र में चाय की एक दुकान चलाता है। उसने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जिसके परिणाम पिछले सप्ताह घोषित किए गए।
राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने शहर के डिजाइन एंड एनिमेशन कालेज में दीक्षांत समारोह में कहा, 'इन दिनों चाय वालों के लिए अच्छे दिन चल रहे हैं। चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बने और अब चाय बेचते हुए सोमनाथ सीए बन गए।'
मंत्री ने कहा, 'और उनके जैसे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं उन्हें राज्य सरकार की 'कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो' (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर घोषित करता हूं।'
इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में गिराम ने कहा 'मुझे मीडिया से यह खबर मिली। मैं बहुत खुश हूं कि राज्य सरकार ने मुझे 'कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो' (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र सरकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट, चाय विक्रेता, अर्न एंड लर्न योजना, सोमनाथ गिराम, शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, Maharashtra Government, Charted Accountant, Tea Seller, Earn And Learn Scheme, Somnath Giram, Vinod Tawde