- रायसेन जिले के स्टेशन पिपरिया से जुड़ने वाले स्टेट हाईवे-19 पर बरेली के पास पुल अचानक ढह गया था
- पुल पर मरम्मत के दौरान छह मजदूर मलबे में दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया और अस्पताल पहुंचाया गया
- दुर्घटना के वक्त चार मोटरसाइकिलें भी पुल पर थीं जो मलबे के नीचे दब गईं, अन्य घायल हो सकते हैं
रायसेन जिले को स्टेशन पिपरिया से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे-19 पर एक बड़ा हादसा हो गया. बरेली के पास ग्राम नयागांव में स्थित लगभग 50 साल पुराना पुल अचानक ढह गया. यह हादसा उस समय हुआ जब पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा था.
हादसे का विवरण: 6 मजदूर दबे, बाइक सवार भी चपेट में
मिली जानकारी के अनुसार, पुल पर कुल आठ लोग मरम्मत का कार्य कर रहे थे. पुल ढहने से छह मजदूर मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत बरेली के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

दुर्घटना के वक्त चार मोटरसाइकिलें भी पुल से गुजर रही थीं, जो पुल के गिरते ही नीचे दब गईं. आशंका जताई जा रही है कि मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ और लोग भी मलबे में दबे हो सकते हैं. पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.
50 साल पुराना टूटा पुल, छह लोग घायल
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 1, 2025
रायसेन जिले में स्टेट हाईवे-19 पर नयागांव के पास 50 साल पुराना पुल मरम्मत के दौरान ढह गया। हादसे में आठ मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से छह लोग घायल हुए. चार मोटरसाइकिल भी पुल के साथ गिर गईं.#Raisen | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/a0o1XznBHz

रेत के डंपरों की तेज रफ्तार बनी वजह?
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका था. इसके बावजूद, इस पुल से रेत के भारी-भरकम डंपर तेज रफ्तार में लगातार गुजर रहे थे, जिससे पुल पर अत्यधिक भार पड़ रहा था. प्राथमिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि भारी वाहनों की अंधाधुंध आवाजाही और जर्जरता के कारण ही यह पुल ध्वस्त हुआ है. प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल के आस-पास आवागमन रोक दिया है और मलबे को हटाने तथा दबे हुए लोगों की तलाश का काम प्राथमिकता से शुरू कर दिया है. हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं