विज्ञापन

MP पुलिस ने 7 दिनों में 19 बिछड़े बच्चों को परिवार से मिलाया; मासूमों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

Madhya Pradesh Police: राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने विशेष टीम गठित कर मात्र चार घंटे में ढूंढ निकाला. सार्वजनिक स्थलों पर सघन तलाशी अभियान के बाद बालिका को हर्षवर्धन नगर पार्क से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया.

MP पुलिस ने 7 दिनों में 19 बिछड़े बच्चों को परिवार से मिलाया; मासूमों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
MP पुलिस ने 7 दिनों में 19 बिछड़े बच्चों को परिवार से मिलाया; मासूमों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

MP Police: मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने गुमशुदा व बिछड़े बच्चों की बरामदगी के विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले एक सप्ताह में एमपी पुलिस ने मंदसौर, भोपाल, छतरपुर, उज्जैन, झाबुआ और कटनी जिलों से कुल 19 बच्चों को खोजकर उनके परिजनों से मिलाया है. पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने कई परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई है. इस सफलता पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “इन कार्यवाहियों से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मानवीय संवेदनशीलता, तकनीकी दक्षता और त्वरित समन्वय के साथ कार्य कर रही है. अपहरण जैसी संगीन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई और बिछड़े बच्चों को घर तक पहुँचाना पुलिस की सजगता और प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है.”

मंदसौर पुलिस को 48 घंटों में बड़ी सफलता

मंदसौर जिले के जीवागंज क्षेत्र से 14 दिसंबर को एक वर्षीय बालक के अपहरण की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटों में बालक को राजस्थान के नागौर जिले (मेड़ता शहर) से सकुशल बरामद किया. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

भोपाल में चार घंटे में मिली नाबालिग

राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने विशेष टीम गठित कर मात्र चार घंटे में ढूंढ निकाला. सार्वजनिक स्थलों पर सघन तलाशी अभियान के बाद बालिका को हर्षवर्धन नगर पार्क से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया.

छतरपुर मेले में बिछड़े 13 बच्चों को मिलाया

छतरपुर जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र में वैदेही बाबा मंदिर परिसर में आयोजित विशालमेले के दौरान 13 बालक-बालिकाएं अपने परिजनों से बिछड़ गए थे. पुलिस सहायताकेंद्र की सक्रिय टीम ने लगातार गश्त और लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट के माध्यम से सभी बच्चों को सुरक्षित उनके माता-पिता से मिलाया.

इसके अलावा उज्जैन के माधवनगर थाना पुलिस ने रात के समय लापता हुए सात वर्षीय बालक को डेढ़ घंटे की कार्रवाई में सुरक्षित बरामद किया. झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र में पुलिस ने नवापाड़ा से लापता दो मासूम बच्चों को त्वरित समन्वय से मछली माता रोड से खोज निकाला. इसी प्रकार कटनी जिले में एन.के.जे. थाना पुलिस ने आधुनिक CCTV सर्विलांस के जरिए छह घंटे में गुमशुदा बालक का पता लगाकर उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द किया.

यह भी पढ़ें : MP की 18 नई औद्योगिक पॉलिसी गेम चेंजर; CM मोहन ने वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम में कहा- अर्थ नीति से प्रगति

यह भी पढ़ें : GST Raid: स्टेट जीएसटी टीम ने सीहोर में डाला डेरा; सीमेंट-सरिया से जुड़ी दुकानों में कई जगहों पर मारा छापा

यह भी पढ़ें : IAS Service Meet 2025: प्रदेश के विकास के लिए 100% देने का संकल्प; CM मोहन ने IAS अधिकारियों दिए ये मंत्र

यह भी पढ़ें : Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थीं, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com