विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

GUJCET 2022 : गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे भरे ऑनलाइन फॉर्म

GUJCET 2022 : वे उम्मीदवार जो गुजरात के निवासी हैं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण या उपस्थित हुए हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

GUJCET 2022 : गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे भरे ऑनलाइन फॉर्म
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में भरना होगा.
नई दिल्ली:

GUJCET 2022 : गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने GUJCET 2022 आवेदन फॉर्म जारी किया है. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET ) के उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में भरना होगा. GUJCET 2022 का आवेदन फॉर्म gseb.org और gujcet.gseb.org पर उपलब्ध है. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET ) 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 5 फरवरी को या उससे पहले ऑनलाइन GUJCET फॉर्म 2022 भरना और जमा करना होगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया करें.
बता दें कि बोर्ड ने अभी तक गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने की तारीख जारी नहीं की है.

वे उम्मीदवार जो गुजरात के निवासी हैं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण या उपस्थित हुए हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. GUJCET 2022 आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान जैसे कई चरण शामिल हैं. उम्मीदवारों को GUJCET 2022 फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा.

GUJCET 2022 के लिए आवेदन फॉर्म ऐसे भरें-
1.सबसे पहले GUJCET 2022 की आधिकारिक वेबसाइट https://gujcet.gseb.org  पर जाएं.
2. फिर GUJCET आवेदन फॉर्म 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद GUJCET 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें.
4. फिर जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और GUJCET फॉर्म को पूरा करें.
5. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
6. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें.
 

आवेदन शुल्क 
GUJCET 2022 आवेदन फॉर्म को भरने के दौरान उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) जल्द ही GUJCET 2022 परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा, परीक्षा की तिथियों के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET)
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) प्रतिवर्ष गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) का आयोजन करता है. यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो गुजरात के राज्य के कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में शामिल होने के इच्छुक हैं. बता दें कि यह  परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़ें ः Republic Day 2022 : PM मोदी की पोशाक में दिखी चुनावी राज्य उत्तराखंड और मणिपुर की झलक
JNU MBA Admission 2022: जेएनयू में एमबीए के लिए आवेदन शुरू, लिंक पर जाकर भरे फॉर्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com