प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य परेड के लिए उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी और मणिपुर की एक स्टोल पहनी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने 'ब्रह्मकमल' से सुसज्जित टोपी पहनी है, उत्तराखंड का राज्य फूल है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है. मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं.'
आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। #RepublicDay pic.twitter.com/9JDnZMHG7B
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 26, 2022
अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी जब भी केदारनाथ मंदिर में पूजा करते हैं तो ब्रह्मकमल फूल का इस्तेमाल करते हैं. प्रधानमंत्री को अक्सर पारंपरिक मणिपुरी स्टोल, "लीरम फी" पहने देखा गया है. हाथ से बुने हुए स्कार्फ मणिपुर की मेतेई जनजाति की खासियत है.
राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अमर जवान ज्योति की फोटो शेयर कर किया कटाक्ष
उत्तराखंड और मणिपुर उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तराखंड में 14 फरवरी और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान हैं. पिछले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में, पीएम मोदी ने गुजरात के जामनगर शाही परिवार द्वारा उन्हें उपहार में दी गई एक लाल रंग की पगड़ी पहनी थी. इस "हलारी पग" कहा जाता है. प्रधानमंत्री लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए साफा पहनते हैं.
73वें गणतंत्र दिवस पर सेना के चार MI-17 हेलिकॉप्टरों ने राजपथ पर बरसाए फूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं